Senior Citizen Pilgrimage Scheme: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में राज्य भर के वृद्ध जनों की बड़ी तादाद में रुचि देखने को मिली। दरअसल देवस्थान विभाग के मुताबिक इस योजना के लिए अब तक लगभग 2 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किए हैं। आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक प्रमुख तीर्थ स्थलों की धार्मिक यात्राएं, हवाई या फिर रेल माध्यम से निशुल्क कर पाएंगे।
पशुपतिनाथ मंदिर लोकप्रियता में सबसे आगे
आपको बता दें कि सभी तीर्थ स्थलों में काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर सबसे ज्यादा मांग वाला रहा। यहां मात्र 6 हजार उपलब्ध हवाई सीटों के लिए 85 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। अगर आसान शब्दों में बताएं तो 14 आवेदन को में से मात्र एक ही हवाई यात्रा का लाभ उठा पाएगा। आपको बता दें कि चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। यह लॉटरी ड्रॉ अगले सप्ताह आयोजित किया जाएगा।
आवेदनों में जयपुर सबसे आगे
अगर जिलों के हिसाब से देखा जाए तो जयपुर में सबसे ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया। यह आंकड़ा 11 हजार से ऊपर का रहा। इसी के साथ जैसलमेर में सबसे कम यानी की 449 आवेदन आए।
लोकप्रिय तीर्थ मार्ग
आपको बता दें कि रामेश्वरम-मदुरै के लिए लगभग 44600 आवेदन आए हैं। इसी के साथ जगन्नाथपुरी-कोणार्क के लिए 12 हजार से ऊपर, गंगासागर-कोलकाता के लिए लगभग 10 हजार, हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ के लिए 9700 से ऊपर, द्वारकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ के लिए 7800, तिरुपति-पद्मावती के लिए लगभग 7 हजार आवेदन आए हैं। इसी के साथ इस योजना को बिहार शरीफ (96), पटना साहिब (231), और श्री हजूर साहिब (374) के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं।
मुफ्त यात्रा का लाभ
आपको बता दें कि इस साल सरकार 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान करेगी। इनमें से 6 हजार काठमांडू तक हवाई यात्रा करेंगे और 50 हजार एसी ट्रेन से भारत भर के अलग-अलग गंतव्यों की यात्रा करेंगे।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Free Medical Tests : अब राजस्थान के गांवों में भी मिलेंगी हाईटेक जांच सुविधाएं, 150 टेस्ट होंगे मुफ्त