rajasthanone Logo
Rajasthan Cattle Insurance Scheme :आपको बता दे की पशु बीमा योजना के तहत वर्ष 2024 और 25 में 400 करोड रुपए का बजट तय किया गया था। जिसके तहत 21 लाख पशु का निशुल्क बीमा किया गया।

Rajasthan Dairy Animal Insurance Scheme : अगर दुधारू गाय या भैंस की अचानक मौत हो जाती है तो किसानों को आर्थिक नुकसान की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक नई योजना शुरू की है। जो किसानों के पशुओं के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी। इस योजना से किसानों को आर्थिक सहारा मिलेगा और उनका पशुपालन का काम भी सुरक्षित रहेगा। योजना के जरिये न सिर्फ आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, बल्कि पशुपालन से जुड़ी आजीविका को भी मजबूती मिलेगी।

42 लाख पशुओं की निशुल्क बीमा

आपको बता दे की पशु बीमा योजना के तहत वर्ष 2024 और 25 में 400 करोड रुपए का बजट तय किया गया था। जिसके तहत 21 लाख पशु का निशुल्क बीमा किया गया। पशुपालकों के लिए अब खुशखबरी है कि यह संख्या बढ़कर 42 लाख कर दी गई है। इस योजना के तहत 10 10 लाख दुधारू पशु जैसे की गाय भैंस , भेड़ और बकरी का बीमा किया जाएगा। इसके अलावा 2 लाख ऊंटों का बीमा किया जाएगा।

बीमा कवरेज और पात्रता 

चयनित पशुपालकों के दो दुधारू पशु अथवा 20 भेड़ें, 20 बकरियां या 2 ऊंट का निशुल्क बीमा किया जाएगा। सरकार के तरफ से पशुओं की बीमा के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। ताकि योजना का लाभ सही लाभार्थियों को मिल सके। अगर पशु की असमय मृत्यु हो जाती है तो उसको बीमा की राशि दी जाएगी । इस योजना का प्रमुख मकसद है कि राज्य के पशुपालक किसानों को उनके दुधारू पशुओं की अचानक मृत्यु की स्थिति में बीमा कवर देकर आर्थिक हानि से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें...Mukhyamantri Krishak Yojana : किसानों और मजदूरों को हादसों में मिलेगी ₹2 लाख तक की मदद, जानिए योजना का कैसे लें लाभ

5379487