Rajasthan Farmers Welfare: भजनलाल शर्मा के द्वारा लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की जा रही है, जिसमें राजस्थान सरकार सभी क्षेत्रों में उत्थान के लिए प्रयास कर रही है। यह सरकार किसानों, पशुपालकों के साथ और भी अन्य कई क्षेत्रों के विकास के लिए कार्यरत है, जिसका उद्देश्य राजस्थान के हर क्षेत्र को विकास की राह पर चलाना है। 

पशुपालकों के लिए 700 डेयरी पर काम

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार द्वारा अलवर में श्वेत क्रांति के द्वितीय चरण के दौरे पर वहां के पशुपालकों के उत्थान के लिए 700 नई डेयरी पर काम किए जाने की घोषणा की गई। जिसमें उन्होंने डेयरी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया है। और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए जाने को लेकर अहम कदम उठाए जाने की बात कही है। 

किसान-पशुपालक कल्याण की पहल 

भजनलाल ने विपक्ष को तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ही किसान-पशुपालकों के उत्थान के लिए डेयरी क्षेत्रों में कई मुख्य कदम उठा रही है। नरेंद्र मोदी के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये को राजस्थान सरकार ने बढ़ाकर 9 हजार कर दिया है। साथ ही गेहूं की कीमतों में भी किसानों को मुनाफा दिया जा रहा है। और बिजली-पानी की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। 

किसानों को बिना ब्याज ऋण

राजस्थान के 47 लाख किसानों के लिए भजनलाल सरकार द्वारा 30 हजार करोड़ रुपये को कम समय के लिए बिना ब्याज के फसलों के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही पशुओं के लिए टोल फ्री मोबाइल वेटनरी सेवा नंबर 1962 और मुख्यमंत्री मंगला पशु  बीमा योजना का भी शुभारंभ किया गया।

वहीं कुछ समय पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना को लागू किया गया था। इस योजना के तहत 37 हजार से अधिक पशुपालकों को बिना ब्याज के धन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इसे भी पढे़:- भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, सैनिकों और वीरांगनाओं को RTDC होटलों में मिलेगी विशेष छूट