rajasthanone Logo
RTDC: राजस्थान में भजनलाल शर्मा के द्वारा एक विशेष घोषणा की गई है, जिसमें सैनिकों और वीरांगनाओं को सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी जाएगी।

RTDC: राजस्थान में भजनलाल के निर्देश पर पर्यटन विकास निगम ने सैनिकों और वीरांगनाओं को विशेष छूट दी हैं, जिसमें उन्हें इन सभी लोगों को होटल और गेस्ट हाउसों में विशेष छूट दी जाएगी। इस विशेष घोषणा का उद्देश्य उन शहीद परिवारों के सैनिकों को सम्मान प्रदान करना हैं, जिन्होंने अपना बलिदान दिया है। भजनलाल सरकार की इस पहल से  लोगों को राजस्थान की संस्कृति से जुड़ने का एक बड़ा अवसर प्राप्त होगा। 

RTDC की ओर से विशेष छूट

राजस्थान में देश की रक्षा में लगे सैनिकों और वीरांगनाओं को पर्यटन विकास निगम के द्वारा किसी गेस्ट हाउसों और साथ होटलों में ठहरने पर विशेष छूट दी जाने की सुविधा को तुरंत लागू कर दिया गया है। इस छूट को दिए जाने के पीछे ये उद्देश्य था कि जो सैनिक भारत माता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं, ऐसे सैनिको को सम्मान देने के लिए भजनलाल सरकार की तरफ से इस योजना की पहल की गई है।

इसे भी पढे़:- भजनलाल सरकार करेगी युवाओं के सपने साकार, फ्री कोचिंग दिए जाने की घोषणा, जानें किन अभ्यर्थियों को मिलेगा इसका फायदा 

संबंधित दस्तावेजों से मिलेगी छूट

जिसमें 50 प्रतिशत छूट वीरांगनाओं को प्रदान की गई है, वहीं 25 प्रतिशत छूट सैनिकों को दी गई हैं। इस योजना का फायदा उठाने के लिए पहचान पत्र और छूट से संबंधित दस्तावेज दिखाना अति आवश्यक है। इसके बाद ही आपको होटलों और गेस्ट हाउसों में छूट मिलेगी। 

RTDC से पारंपरिक जुड़ाव

पर्यटन विकास निगम के द्वारा सैनिकों और वीरांगनाओं को दी जाने वाली छूट से न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि राजस्थान की संस्कृति से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। इसमें वो राजस्थान की परंपरा और रीति रिवाजों को नजदीकी से जान पाएंगे।

इसे भी पढे़:- Railway Employees Healthcare: रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ऑनलाइन रेफरल से मिलेगा किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज

5379487