rajasthanone Logo
Rajasthan New Housing Scheme: राजस्थान में नई आवासीय योजना के लिए आवेदकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan New Housing Scheme: राजस्थान सरकार ने हाल ही में राजस्थान आवास बोर्ड के अंतर्गत अपनी आवास योजनाओं का अनावरण किया है। इन योजनाओं को उद्देश्य पांच जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और निम्न आय वर्गों को किफायती आवास प्रदान करना है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झापड़ सिंह खर्रा ने इन योजनाओं को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत उदयपुर, बारां, बूंदी, धौलपुर और बाड़मेर जैसे जिलों में 667 परिवारों को प्लॉट और फ्लैट प्रदान किए जाएंगे।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और निम्न आय वर्ग पर ध्यान केंद्रित 
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग को लाभ पहुंचाना है। इन आवास योजना की मदद से आम लोगों को बेहतर आवास मिलेंगे और साथ ही आवश्यक बुनियादी ढांचे और आधुनिक सुविधाओं तक उनकी पहुंच भी सुनिश्चित होगी। 

जिलावार आवास परियोजना का विवरण 

नैनवा आवास योजना (बूंदी) : पॉकेट ए और पॉकेट बी में 72 स्वतंत्र आवास। इनकी कीमत लगभग 8 लाख से शुरू होगी।

अटरू आवासीय योजना (बारां): 7.60 लाख से शुरू होने वाले 189 स्वतंत्र मकान। 

लंगेरा आवासीय योजना (बाड़मेर):  8.61 लाख से शुरू होने वाले 200 स्वतंत्र मकान। 

बाड़ी रोड योजना (धौलपुर): 12.45 लाख से शुरू होने वाले 64 फ्लैट।

पनेरिया की मदारी (उदयपुर): 11.68 लाख से शुरू होने वाले 142 फ्लैट।

आवेदकों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया 

आम जनता के फायदे आवास की बढ़ती मांग को दर्शाते हुए इन योजनाओं में जबरदस्त रुचि दिखा रही है। अकेले उदयपुर में ही प्लेटो की संख्या से 18 गुना ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इस तरह बाकी जगह में भी बड़ी संख्या में आवेदन आए। 

निवासियों के लिए आधुनिक सुविधाएं 

हर आवास योजना बुनियादी और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सुव्यवस्थित सड़के, बेहतर सीवरेज प्रणाली, पर्याप्त जल और बिजली आपूर्ति, पार्क और खुले हरित क्षेत्र, पर्याप्त पार्किंग स्थान जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 

पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस बात की घोषणा की है कि 19 तारीख को आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवासों को लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। यह तरीका पारदर्शिता और निष्पक्षता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Self Employment: स्वरोजगार से राज्य का युवा बनेगा सशक्त, विश्वकर्मा उद्यमी योजना के तहत मिलेंगे बड़े फायदे

5379487