Food Security Scheme : राजस्थान सरकार ने अपने यहां चलाई जा रही खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 1 नवंबर से गिव अप अभियान शुरू किया था जिसमें उन लोगों से इस योजना को छोड़ने के लिए कहा गया था जो इसके लिए अपात्र हैं ताकि इसके सही हकदार लोगों को राशन मिल सके। इस योजना का असर काफी बड़ा देखने को मिल रहा है। अब तक 25 हजार से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से योजना से अपना नाम हटवा लिया है। यह अभियान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान 27 लाख से ज्यादा व्यक्तियों ने ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की। जिससे उनके नाम लाभार्थियों की सूची से हटा दिए गए। इस परिवर्तन से 54 लाख से अधिक नए योग्य परिवारों को योजना से जोड़ा जा पाया।
31 अगस्त तक चला अभियान
31 अगस्त तक चले इस अभियान से उन पात्र वंचितों का नाम जुड़ रहा है जिनको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला था। वर्तमान में राज्य में इस योजना के तहत अधिकतम 4 करोड़ से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को शामिल करने की सीमा तय की गई है।
योजना में जयपुर रहा पहले स्थान पर
गिव अप अभियान में सबसे ज्यादा 206596 नाम जयपुर जिले से हटवाए गए हैं। इसके बाद सीकर, उदयपुर, बीकानेर, व बांसवाड़ा में सबसे अधिक लोगों ने अपने नाम हटवाए हैं।
सही पात्रों को लाभ
इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को गैस सब्सिडी योजना, आयुष्मान आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार ने 2025-26 के बजट में ही 10 लाख नए जरूरतमंदों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है और आशा है इस लक्ष्य को इसी बजट सत्र के दौरान पूरा कर लिया जाएगा। सरकार की ये योजना राज्य के उन वंचितों के लिए बहुत सहारा साबित होगी जो अपना परिवार पालने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें...PM Kisan Yojana: खुशखबरी, सम्मान निधि की 20वीं किस्त को लेकर आया अपडेट, 70 लाख से अधिक किसानों को होगा बड़ा फायदा