Bhiwadi Waterlogging Solution : नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें भिवाड़ी के जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान, भिवाड़ी,अलवर,सिकंदरा स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने और पनियाला एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। नितिन गडकरी ने अधिकारियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करने के निर्देश दिए है।

भिवाड़ी - अलवर- सिकंदरा स्टेट हाईवे को मिलेगा एनएच का दर्जा 

मंगलवार को नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भिवाड़ी - अलवर- सिकंदरा स्टेट हाईवे 25 को नेशनल हाईवे घोषित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिसे गति शक्ति योजना के तहत आगे बढ़ाया जाएगा। भिवाड़ी में होने वाले जल भराव की समस्या पर भी बैठक में चर्चा की गई है। 

अलवर लोकसभा क्षेत्र में सड़क विकास को मिलेगी नई रफ्तार

आपको बता दें कि इस बैठक के दौरान अलवर लोकसभा क्षेत्र में सड़क के विस्तार, निर्माण कार्य और गुणवत्ता पर चर्चा की गई। इस बैठक में खैरथल, तिजारा,अलवर, राजगढ़, रामगढ़, बहरोड़ और मुंडावर से प्रतिनिधि आए थे जिन्होंने सांसद भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया।

सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने को नई योजनाओं पर जोर

बैठक का मुख्य लक्ष्य जल भराव की समस्या से निजात पाना था और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करना था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंडावर-तालवृक्ष, कुशालगढ़-नटनी बारां और अलवर से आगरा मार्ग पर धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों को काम में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। वहीं दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेसवे के पास बने अवैध ढाबों को हटाने के निर्देश दिए।

 केंद्रीय मंत्री ने बहरोड़ क्षेत्र में एनएच 48 का काम दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसमें दिल्ली-जयपुर हाईवे की मरम्मत और नवीनीकरण, बहरोड़ मेन क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और अंडरपास निर्माण, टोल छूट का प्रस्ताव, जैनपुरवास और जागुआर ब्रिज का कार्य और नीमराना के पास फ्लाईओवर यू-टर्न शामिल हैं।

यह भी पढ़ें...Bhiwadi Waterlogging: जलभराव समस्या के लिए जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, ये 5 प्लान करेंगे परेशानी को दूर