rajasthanone Logo
Animal Ambulance Service : जानवरों के लिए मोटरबाइक एंबुलेंस की सुविधा केवल जयपुर में ही नहीं बल्कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में शुरू करने की तैयारी कर रही है।

Animal Ambulance Service Rajasthan : सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशु घायल हो जाते हैं या बीमार पड़ते हैं, तो उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाती है।  उन्हें पर्याप्त चिकित्सा न मिलने के कारण या समय से पशु चिकित्सा केन्द्र न ले जाने से उनकी हालत बिगड़ जाती है और उनकी मौत भी हो जाती है। लेकिन अब जयपुर में इस तरह के जानवरों के आकस्मिक इलाज के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। ये पहल है पशुओं के लिए मोटरबाइक एंबुलेंस तैयार करने की। इस विशेष प्रकार की एंबुलेंस में पशुओं की प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सहित और सुविधाएं भी रहेंगी।

पूरे राज्य में शुरू होगी एनिमल एंबुलेंस सुविधा

जानवरों के लिए मोटरबाइक एंबुलेंस की सुविधा केवल जयपुर में ही नहीं बल्कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में शुरू करने की तैयारी कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में ये पहली मोटरबाइक एंबुलेंस सुविधा होगी। इस एनिमल एंबुलेंस को होंडा कंपनी ने अपनी बाइक को मॉडिफाइड करके तैयार किया है।

पूरी तरह से निशुल्क सुविधा

इस संबंध में पशुपालन विभाग की ओर से हरी झंडी दिखा दी गई है। अभी राज्य परिवहन विभाग की मंजूरी मिलना शेष है। इस मोटरबाइक एंबुलेंस में स्ट्रीट डॉग्स व बेसहारा गायों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। पालतू कुत्तों व अन्य पालतू पशुओं के लिए एंबुलेंस सुविधा का कोई भुगतान नहीं करना होगा लेकिन इलाज का खर्च उनके मालिकों को वहन करना होगा।

मोटरबाइक के लाभ 

मोटरबाइक एंबुलेंस सुविधा के शुरू होने से सुदूर स्थानों से भी पशुओं को इलाज के लिए समय से पहुंचाया जा सकेगा। पशुओं का शीघ्र इलाज होने से उनकी जान बचाई जा सकेगी। मोटरबाइक एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की निदेशक प्रक्रिया शर्मा के अनुसार हरेक पशुओं को समय से सही इलाज उपलब्ध कराने के लिए इस तरह की मोटरबाइक एनिमल एंबुलेंस सुविधा शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Gwal Yojana 2025 : गायों को चारागाह में चराना अब राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी, जानिए कैसे उठाएं फायदा

5379487