Tiffin Winter Hacks: ठंड के मौसम में स्कूल या ऑफिस के लिए लंच ले जाने वालों के लिए सबसे आम दिक्कत होती है कि टिफिन जल्दी ठंडा हो जाता है। ऐसे में फिर मजबूरी में लोगों को ठंडा ही खाना खाना पड़ता है। इस वजह से लोग चाहते हैं कि खाना लंच के समय तक गर्म बना रहे। इसके लिए महिलाएं काफी तरह-तरह की नुस्खे भी आजमाती हैं, लेकिन फिर भी कुछ खास असर नहीं होता है। कई बार लंच ले जाने के बाद खाना गर्म करना काफी मुश्किल होता है. इसलिए लोग कई तरीके ढूंढते हैं कि खाना को बिना गर्म किए ही थोड़ी देर तक खाना गर्म बना रहे। अगर आप भी कुछ इसी तरह का तरीका ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, क्योंकि आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप टिफिन को किस तरह से गर्म रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
स्टील का इंसुलेटर टिफिन चुनें
आपको बता दें कि हर टिफिन गर्मी को रोक नहीं पाता है, इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप टिफिन सही चुनें। अगर आप सही टिफिन चुनते हैं तो आपकी आधी समस्या का हाल खुद ही निकल जाता है। प्लास्टिक और कांच वाले डिब्बे जल्दी ठंडे हो जाते हैं। इसलिए आपको स्टील का इंसुलेटर टिफिन चुनना चाहिए, क्योंकि यह काफी देर तक गर्मी संभाल लेता है। वहीं आपको टिफिन में गर्म खाना डालने से पहले उसमें गर्म पानी भरकर कुछ मिनट के लिए रखना है। फिर आप पानी निकाल कर तुरंत टिफिन में खाना भर दें। ऐसा करने से आपका लंच बॉक्स पहले से गर्म रहता है और खाना जल्दी ठंडा नहीं होता है। तरीका काफी छोटा है लेकिन बहुत ही असरदार है।
यह भी पढ़ें- How To Make Tandoori Roti at Home: अब घर में भी ले पाएंगे ढाबे वाली तंदूरी रोटी का मजा, इस ट्रिक को करें फॉलो
खाना गर्म रखने के लिए आपको टिफिन को ढकने भी जरूरी है, इसलिए आप लंच बॉक्स को किसी मोटे कपड़े या शॉल, थर्मल लंच बैग में पैक करके दें। इससे बाहर की ठंडी हवा लंच बॉक्स पर डायरेक्ट नहीं लगेगी और खाना ज्यादा देर तक गर्म बना रहेगा। ध्यान रखें कि आपको खाना पैक करते समय टिफिन को खाली नहीं छोड़ना है, वरना हवा से खाना ठंडा हो जाएगा।