rajasthanone Logo
National Youth Music Festival: पिंक सिटी जयपुर में संगीत से जुड़े देशभर के युवाओं के लिए सुर संगम संस्थान की ओर से 36वें राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं।

National Youth Music Festival: देशभर के युवाओं को संगीत के लिए बड़ा मंच देने और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुर संगम संस्थान की ओर से किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं। जो भी प्रतिभागी इस आयोजन में शामिल होना चाहता है वह 25 जुलाई से पहले संस्थान की वेबसाइट के माध्यम से अपना तीन मिनट का ऑडियो क्लिप अपलोड कर सकता है। 

विजेताओं को मिलेगा लाखों का इनाम 

सुर संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सी मालू ने जानकारी दी कि इस समारोह के लिए देशभर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्न शहरों, कस्बों और गांवों से हमारे पास ऑडियो क्लिप आ रहे हैं। हर साल की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन भव्य तरीके से पूरा किया जाएगा। साथ ही विजेताओं को संस्थान की तरफ से लाखों रुपए के नकद इनाम दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Miss Rajasthan : लॉ की किताबें छोड़ीं, पहन लिया ताज, जोधपुर की बेटी बनी मिस राजस्थान

कितनी उम्र के युवा कलाकार ले सकते हैं हिस्सा?

संस्थान के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के कोई भी 17 वर्ष की उम्र से लेकर 27 वर्ष की उम्र के युवा इसके लिए अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। यह आयोजन चार विधाओं में आयोजित किया जाएगा। इसमें शास्त्रीय गायन, सुगम गीत जैसे भजन, गीत, फिल्मी गाने, लोकगीत और उपशास्त्रीय गायन शामिल है। 

बॉलीवुड और संगीत जगत की हस्तियां करेंगी शिरकत

प्रतिभागियों का चयन दो राउंड के बाद किया जाएगा। इसके बाद चयनित प्रतिभागियों को जयपुर में आयोजित होने वाले मुकाबले के लिए बुलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और संगीत जगत की हस्तियां भी शिरकत करेंगी। इस दौरान पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट, मशहूर गायिका प्रतिभा सिंह, रंगकर्मी प्रियदर्शिनी मिश्रा, बॉलीवुड सिंगर दीपक पंडित समेत अन्य कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं के लिए प्रेरणादायक वीडियो संदेश जारी कर रहे हैं।

5379487