Miss Rajasthan: अपने सपनों को हकीकत में बदलना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, उसके लिए कई बड़े त्याग करने होते हैं। पर अगर सीने में जज्बा हो और खुद पर भरोसा तो हर काम मुमकिन हो जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिया है राजस्थान के जोधपुर की सिमरन ने, उन्होंने क़ानून की किताबों को छोड़कर रैंप वॉक की दुनिया में कदम रखा और मिस राजस्थान 2025 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। जयपुर में आयोजित इस प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट में पूरे राज्य से प्रतिभागी पहुंचे थे।
ग्रैंड फिनाले में 28 लड़कियों को हराया
हर साल आयोजित होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट 'मिस राजस्थान' में इस साल 5 हज़ार से ज्यादा लड़कियों ने भाग लिया था। वहीं, ग्रैंड फिनाले के लिए 28 लड़कियों को चुना गया था, जिसमें से ट्विंकल पुरोहित को इस साल का ताज पहनाया गया। वहीं, मीनाक्षी छापोला फर्स्ट रनरअप, रिशिता काशीवा सेकेंड और तृषा चौधरी थर्ड रनरअप रहीं।
कौन है ट्विंकल पुरोहित?
ट्विंकल पुरोहित राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई शुरू की थी। उसके बाद भी लगातार वो रैंप वॉक, फोटोशूट आदि कराती रहीं। कड़े मेहनत के बाद ट्विंकल ने पहले मिस टीजीपीसी इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया फिर अब मिस राजस्थान बनी हैं। 7 साल बाद जोधपुर में किसी ने मिस राजस्थान का खिताब जीता है।
इस एक जवाब से जीती फाइनल राउंड
सिमरन ने फाइनल राउंड में एक सवाल के जवाब से सभी का दिल जीत लिया और शायद इसी एक जवाब ने उन्हें ये खिताब दिलाया— “एक महिला किस तरह समाज को बदल सकती है?” उनका उत्तर था – “एक शिक्षित, आत्मनिर्भर और जागरूक महिला न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज की दिशा तय कर सकती है। मिस राजस्थान मेरे लिए केवल एक ताज नहीं, एक जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें...Rajasthan RAS Manisha Resham: राजस्थान की आरएएस यह महिला अफसर, जो देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात