rajasthanone Logo
Jaipur Education: ग्रेटर नगर निगम की मदद से स्वच्छता योद्धाओं के होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Jaipur Education: ग्रेटर नगर निगम में स्वच्छता योद्धाओं के होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की एक बड़ी पहल शुरू की है। आपको बता दें कि यह योजना पिछले साल शुरू की गई थी और अब तक 40 से ज्यादा बच्चों को लाभ पहुंच चुकी है। इस साल 50 बच्चों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत स्थायी स्वच्छता योद्धाओं के बच्चे निगम के जोन कार्यालय या फिर मुख्यालय स्थित हेल्पलाइन केंद्र के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए छात्रवृत्ति 

इस पहल के अंतर्गत हर चयनित छात्रा को ₹50 हजार से लेकर ₹1 लाख तक के छात्रवृत्ति दी जाती है। लेकिन आपको बता दें कि यह चयन प्रक्रिया योग्यता आधारित है। यानी की पात्र होने के लिए बच्चों को अपनी 10वीं या फिर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में कम से कम 70% अंकों को प्राप्त करना होगा। हर स्वच्छता योद्धा के अधिकतम दो बच्चे छात्रवृत्ति को प्राप्त कर सकते हैं। 

भारत में इस तरह की पहली पहल

ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर इस पहल के पीछे प्रेरक शक्ति के रूप में काम किया। अधिकारियों का कहना है कि यह योजना भारत में अपनी तरह की पहली योजना है। आपको बता दें कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रतिवर्ष जनवरी और फरवरी में आमंत्रित किए जाते हैं। 

बजट आवंटन और कार्यान्वयन 

इस योजना के लिए हर साल लगभग 20 लख रुपए का बजट आवंटित किया जाता है। इस प्रस्ताव को एक बोर्ड बैठक में अनुमोदित किया गया और निगम आयुक्त द्वारा दिशा निर्देशों को जारी किया गया। फिलहाल ग्रेटर निगम में 4000 से ज्यादा स्वच्छता योद्धा सेवारत हैं और छात्रवृत्ति कार्यक्रम इस बात को सुनिश्चित करता है कि उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Education: छात्रों में पढ़ने की क्षमता होगी और भी बेहतर, रोज होंगे दो विशेष पीरियड, जानें क्या सीखेंगे बच्च

5379487