rajasthanone Logo
Rajasthan Education Department : शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर फरवरी-मार्च में कोई भी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित न करने की मांग की गई है।

Rajasthan Education Department : राजस्थान शिक्षा विभाग अगले वर्ष 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र को शुरू करने की तैयारी में जुटा है। इसी क्रम में बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन संभवत फरवरी–मार्च 2026 में किया जाएगा। इस दौरान यदि कई प्रतियोगी परीक्षाओं के कार्यक्रम भी घोषित किए गए, तो शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध जताया है। उनका कहना है कि इस समय शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं के संचालन, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और परिणाम तैयार करने में व्यस्त रहेंगे। अगर इसी दौरान उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी पर लगाया गया, तो मूल्यांकन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है और नए शैक्षणिक सत्र की समय पर शुरुआत में बाधा आ सकती है।

फरवरी मार्च 2026 में प्रस्तावित प्रतियोगी परीक्षाएं

कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती परीक्षा- 1 फरवरी, 

सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती परीक्षा- 1 फरवरी, प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा- 22 फरवरी, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा -8 मार्च, सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा- 15 से 18 मार्च

शिक्षक संघ ने फरवरी–मार्च में प्रतियोगी परीक्षा रोकने की मांग की

आपको बता दें कि शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर फरवरी-मार्च में कोई भी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित न करने की मांग की गई है। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षक बोर्ड के परीक्षाओं के संचालन में बिजी रहेंगे और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी करेंगे। इस दौरान अगर प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है तो बोर्ड का रिजल्ट जारी करने में देरी हो सकता है। जिससे विभाग भी प्रभावित होगा।

यह भी पढ़ें...Ajmer News : अजमेर जिले की शिक्षा रैंकिंग में गिरावट, किशनगढ़ ब्लॉक सबसे पीछे

 

 

 

5379487