rajasthanone Logo
SPUP Admission: सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं अपराधिक विश्वविद्यालय में अब निजी स्तर पर दो पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज शुरू होने वाले हैं। आइए जानते हैं कब तक कर सकते हैं आवेदन।

SPUP Admission: अपने इतिहास में पहली बार सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय द्वारा निजी स्तर पर दो पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज शुरू होने जा रहे हैं। ये नए पाठ्यक्रम अपराध विज्ञान में एमए और सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर हैं। आपको बता दें की अब तक विश्वविद्यालय केवल निजी स्तर पर डिप्लोमा पाठ्यक्रम ही करवाता था और इसी के साथ नियमित पाठ्यक्रमों में अधिकांश स्नातक और स्नातकोत्तर सीटें सालों से खाली ही रही हैं।

13 साल बाद एक बड़ा कदम 

अब तक इस विश्वविद्यालय में पुलिस विज्ञान, आपराधिक न्याय और सुरक्षा अध्ययन के क्षेत्र में लगातार स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम पर ही ध्यान रखा गया है। अब यह  निजी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के लिए एक बड़ा कदम होगा।

एमए अपराध विज्ञान और एमएसडब्ल्यू के लिए प्रवेश शुरू 

आपको बता दें कि 2 वर्षीय स्नातकोत्तर कार्यक्रम एमए अपराध विज्ञान और एमएसडब्ल्यू अब ऑनलाइन प्रवेश के लिए खुल चुके हैं। दरअसल स्नातक स्तर पर काम से कम 50% अंक प्राप्त करने वाले छात्र ही इन निजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह ऑनलाइन प्रवेश 20 तारीख तक खुले हैं। 

इसी बीच विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभी तक भी पाठ्यक्रम या फिर निजी पाठ्यक्रम के संचालन के बारे में कोई भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। 

नियमित कार्यक्रमों में रिक्त सीटें जारी 

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय को नियमित स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सीट भरने में काफी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा, पुलिसिंग और आपराधिक न्याय शिक्षा के लिए समर्पित संस्थान होने के बावजूद भी यह समस्या अपनी स्थापना के समय से आज तक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:- Scholarships For Students : इंजीनियरिंग से लेकर लॉ तक, जानिए टॉप 5 स्कॉलरशिप जो बदल सकती हैं आपका करियर

5379487