RPSC Answer Key 2025 : अजमेर स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 के तहत आठ विषयों की मॉडल उत्तरकुंजियां जारी कर दी हैं। इनमें फिलॉसफी, टेक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग, ज्योग्राफी, एबीएसटी, सोशियोलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ड्राइंग एंड पेंटिंग और स्टेटिस्टिक्स विषय शामिल हैं। आयोग ने यह उत्तरकुंजियां अभ्यर्थियों की पारदर्शिता और निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सार्वजनिक की हैं।

16 से 19 दिसंबर के बीच हुई थी परीक्षा

इस परीक्षा का आयोजन 2025 में 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। परीक्षा हो जाने के बाद परीक्षार्थी के लिए आंसर की मॉडल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। इसके माध्यम से परीक्षार्थी अपने आंसर का मिलान कर सकते थे।

 21 से 23 जनवरी तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का मौका

यदि किसी भी परीक्षार्थी को मॉडल आंसर की पर कोई समस्या है तो इसके लिए वह 21 जनवरी से 23 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति को दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ती केवल ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही एक्सेप्ट किया जाएगा। अगर कोई भी परीक्षार्थी आपत्ति दर्ज करवा रहा है तो उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के प्रश्न क्रमांक के अनुसार ही विवरण भरना होगा। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी को रात्रि 12 बजे तक है। 

हर सवाल पर ₹100 शुल्क तय

आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए यह भी स्पष्ट किया है कि अगर उनका आंसर की को लेकर कोई समस्या है तो इसे साबित करने के लिए किसी भरोसेमंद किताब कभी सबूत देना पड़ेगा। जिसे ऑनलाइन अपलोड करना जरूरी है। अगर बिना किसी सबूत के ऑनलाइन आपत्ति दर्ज किया जाएगा तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर सवाल के लिए परीक्षार्थी को ₹100 का शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें...Mega Parent Teacher Meeting : प्रदेश के 70 हजार स्कूलों में 23 जनवरी को मेगा पीटीएम, 65 लाख छात्र-अभिभावकों के जुटने की तैयारी