RPSC Recruitment 2026: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा साल 2026 के लिए दो जरूरी भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी गई हैं। जिसमें एक प्राध्यापक कृषि और दूसरी कनिष्ठ विधि अधिकारी की परीक्षा शामिल है। इसके साथ ही आयोग ने जनवरी से जुलाई 2026 तक 13000 से ज्यादा पदों के लिए 26 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल भी तैयार किया है।
जानें कब होंगी परीक्षाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राध्यापक कृषि प्रतियोगी परीक्षा 2025 का एग्जाम 31 मई से 16 जून तक होगा। वहीं यह परीक्षा स्कूल व्याख्याता के साथ आयोजित की जाएगी। आपको बताते चलें कि इसके लिए 500 पदों पर 5000 से ज्यादा आवेदन आए हैं। वहीं कनिष्ठ विधि अधिकारी की बात करें तो इसकी परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2026 को होगी इस भर्ती के लिए 12 पदों के लिए 13000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। जल्द ही इन परीक्षाओं का विस्तृत जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Assistant Agriculture Officer Exam: RPSC GK पेपर के लिए अब मिलेंगे 40 मिनट, जानें कब जारी होगा ए़डमिट कार्ड
इसके साथ ही कई और विभागों की परीक्षाओं की तिथियां भी जारी कर दी गई हैं। जनवरी 2026 में डिप्टी कमांडेंट और व्याख्याता की परीक्षा होगी। फरवरी में कनिष्ठ रसायनज्ञ और सहायक विद्युत निरीक्षक की परीक्षाएं होंगी। अप्रैल में उप निरीक्षक परीक्षा और चिकित्सा अधिकारी और सहायक कृषि अभियंता की परीक्षाएं होंगी।
परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें
मई और जून में स्कूल व्याख्याता और प्राध्यापक कृषि की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जुलाई में वरिष्ठ अध्यापक और कनिष्ठ विधि अधिकारी की परीक्षाएं चलेंगी। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अभी से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें, ताकि परीक्षा में सफल हो सकें। साथ ही परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी और अपडेट्स पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें।