REET 2024 Result : राजस्थान में आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है। इस परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में किया गया था। 13.77 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा के परिमाण का इंतजार है। आपको बता दें कि परीक्षा दो भागों मेंआयोजन किया गया था। जिसमें लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा किया गया था। ( RBSE ) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा दर्ज की गई आंसर की के प्रति आई समस्या का समाधान लगभग पूरा हो चुका है। परीक्षा का परिणाम बस कुछ ही दिनों में जारी होने वाला है। परीक्षा में बैठे लाखों अभ्यर्थियों की सांसे अटकी हुई हैं। कुछ अभ्यर्थियों के बीच रिजल्ट को लेकर उत्साह है तो कुछ के बीच तनाव भी है। 

नॉर्मलाइजेशन के कारण REET रिजल्ट में देरी

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लाखों अभ्यर्थियों के लिए अपडेट आया है। बोर्ड के सचिव के मुताबिक REET 2024 परीक्षा का परिणाम जल्दी आने की संभावना है। परीक्षा रिजल्ट 10 तारीख से लेकर 14 तारीख यानी कि इसी महीने में आएगा। इस प्रक्रिया के कारण परिणाम घोषित होने में देरी भी हो सकती है। परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

जानें क्या है नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया?

इस प्रक्रिया का मतलब है कि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर प्राप्त हो सके। जब भी किसी परीक्षा का आयोजन कई शिफ्टों में किया जाता है तो ऐसे में क्वेश्चन पेपर का स्तर भी अलग होता है। कभी प्रश्न पत्र कठिन होता है तो कभी आसान। परीक्षा पर ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को ऐसे अंक दिया जाता है जिससे सभी का स्तर समान हो सके। ताकि किसी भी अभ्यर्थी को क्वेश्चन पेपर के आसान और कठिन होने के कारण ज्यादा लाभ और नुकसान ना हो सके।

1 महीने पहले परीक्षा का आंसर की जारी 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का आंसर की 19 मार्च को जारी किया था। जिसमें अभ्यर्थियों के लिए आंसर के प्रति आपत्ति दर्ज करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के लिए 15 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे । परीक्षा का आयोजन 1731 केंद्रों पर किया गया था। 

ये भी पढ़ें...Government College Rajasthan: जयपुर में है ये अनोखा कॉलेज, जहां नीचे बैठकर एग्जाम देते हैं बच्चे