RBSE Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए शिक्षा बोर्ड ने बड़ी पहल की है। वर्ष 2025 के टॉपर्स की कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। ये उत्तर पुस्तिकाएं 12 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा पैटर्न, उत्तर लिखने की शैली और अंक प्राप्त करने की रणनीति समझने में सहायक होंगी। खास बात यह है कि जारी की गई कॉपियां उन विद्यार्थियों की हैं, जिन्होंने संबंधित विषयों में पूर्णांक हासिल किए हैं, जिससे छात्रों को बेहतर तैयारी का व्यावहारिक उदाहरण मिल सकेगा। राजस्थान सरकार की ये पहल निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगी।
इन विषयों की कॉपी हुई अपलोड
बोर्ड ने कक्षा 10वीं की इंग्लिश, हिंदी, मैथ, संस्कृत, साइंस व सोशल साइंस सहित पंजाबी, उर्दू और सिंधी भाषा की उत्तर पुस्तिकाएं को वेबसाइट में शामिल किया है। वहीं, कक्षा 12वीं की अकाउंटेंसी, एग्रीकल्चर साइंस, एग्रीकल्चर साइंस बायो, एग्रीकल्चर साइंस केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडी, अनिवार्य, अंग्रेजी साहित्य, ज्योग्रॉफी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी हिंदी अनिवार्य, हिंदी साहित्य, इतिहास, गृह विज्ञान, मैथ, फिजिक्स, राजनीति विज्ञान और संस्कृत साहित्य सहित वरिष्ठ उपाध्याय में अंग्रेजी, हिंदी, जैन दर्शन, संस्कृत साहित्य, संस्कृत व्याकरण, वांग्मय और इकोनॉमिक्स को शामिल किया है।
कैसे देख पाएंगे उत्तर पुस्तिका?
बात करें उत्तर पुस्तिका देखने के प्रक्रिया की तो सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE)आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं। यहां अपने कक्षा के मुताबिक लिंक पर क्लिक करें। फिर अलग अलग विषयों की लिंक होगी उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक विषय की 4 से 5 कॉपियां होंगी, उसी पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
क्या होगा फायदा?
इन उत्तर पुस्तिकाओं को देखकर छात्र प्रेरणा ले सकते हैं। साथ ही अपनी उत्तर पुस्तिका को लिखने के लिए रणनीति बनाने में आसानी होगी। यह समझने में मदद मिलती है कि उत्तरों को कैसे संरचित किया जाए और अच्छे अंक लाने के लिए क्या आवश्यक है।
यह भी पढ़ें...संविदा शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी: स्थाई करने की प्रक्रिया हुई शुरू, मंत्री मदन दिलावर ने किया ऐलान