RAS Main Exam Information: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जल्द ही आरएएस भर्ती में बदलाव किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है की पदों की संख्या और परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकते हैं। आईए जानते हैं मुख्य जानकारी। 

RAS 2024 रिक्तियों में संभावित वृद्धि 

दरअसल आरपीएससी आरएएस भर्ती के लिए कुल रिक्तियों की संख्या में वृद्धि कर सकता है। आरपीएससी के इस कदम के बाद हजारों उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा। राजस्थान में जो उम्मीदवार  प्रशासनिक भूमिका में सेवा करने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इससे काफी मदद मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह बदलाव पटवारी रिक्तियों में हाल ही में हुई वृद्धि से प्रेरित है। दरअसल पटवारी रिक्तियों के पदों की संख्या 2020 से बढ़कर 3727 कर दी गई थी। 

क्यों हो सकते हैं परीक्षा तिथि में बदलाव 

सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) की एक पोस्ट के मुताबिक आरएएस मुख्य परीक्षा को कम से कम 2 महीने के लिए स्थगित कर देना चाहिए। पोस्ट में कारण लिखते हुए कहा गया है कि: 

आरएएस 2023 भर्ती के साथ ओवरलैप: दरअसल पिछली भर्ती 2023 पूरी न होने से पहले मुख्य परीक्षा के आयोजन से लगभग 250 से  350 पद खराब होंगे। इसका कारण यह है कि कार्य ग्रहण न करने वाले पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी नहीं होती।

अब तक सबसे कम तैयारी समय: इसी के साथ अब तक मुख्य परीक्षा 2024 के लिए सबसे कम समय मिला है जबकि बाकी भर्तियों में कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता था।

पटवारी भर्ती में हुए बदलाव 

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही पटवारी भर्ती परीक्षा मई के लिए निर्धारित की गई थी। लेकिन कुछ वक्त बाद उस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया और नई समय सीमा के मुताबिक अब यह परीक्षा अगस्त या सितंबर में की जाएगी। अब ऐसा माना जा रहा है की आरएएस मेंस परीक्षा में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...Meera Mahal Of Rajasthan: क्या राजस्थान के इस महल में आज भी रहती हैं मीरा बाई? संग्रहालय में होता है उपस्थिति का अनुभव