School Vacation: दिसंबर का महीना शुरू भी नहीं हुआ है और ठंड का असर काफी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं सुबह शाम को कोहरा भी काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। तेजी से तापमान में गिरावट और सर्द हवा के चलते बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किल होती है। ऐसे में राज्य में शीतकालीन छुट्टियां की तैयारी शुरू हो गई है।
बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी होने वाली हैं
आपको बता दें कि सुरक्षा को देखते हुए बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी होने वाली हैं। वहीं राज्य में स्कूलों की छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। राज्य में शिक्षा विभाग मौसम की स्थिति को देखते हुए छुट्टियां करने का फैसला लिया है। आपको बता दें राज्य में शीतकालीन छुट्टियां 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक हो रही हैं।यह छुट्टियां सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में होगी सर्दी में ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में बच्चों की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
बच्चों के सेहत का ख्याल रखते हुए लिया गया फैसला
ठंड के बढ़ते असर और बच्चों के सेहत का ख्याल रखते हुए राज्य का शिक्षा विभाग छुट्टियां बढ़ाने का फैसला भी ले सकता है, क्योंकि कोहरे और कम तापमान में सुबह स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी होती है। इसके साथ ही उनकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक होता है, इसलिए राजस्थान में छुट्टियों की तैयारी पहले से ही शुरू करते गई है।









