Rajasthan Education: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने के लिए राज्य भर के 161 विषय शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। निदेशक सीताराम जाट ने कारण बताओं नोटिस जारी करके शिक्षकों को 10 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शिक्षकों को उनके समग्र प्रदर्शन के रुझान का आकलन करने के लिए पिछले 6 शैक्षणिक शत्रु के परिणाम भी प्रस्तुत करने होंगे। 

नोटिस जारी करने के मानदंड 

दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा खराब प्रदर्शन के निर्धारण करने के लिए मानकों को तैयार किया गया है। यदि कक्षा 12 में उत्तीर्ण प्रतिशत 70% से कम हो जाता है तो किसी विषय का परिणाम कम माना जाएगा। इसी के साथ कक्षा 10 के लिए मानक 60% है। नोटिस केवल तभी दिए जाते हैं जब शिक्षक अपने संबंधित विषयों में पास परसेंटेज के इन न्यूनतम स्तरों को प्राप्त करने में सफल नहीं होते।

अलवर जिले के चार शिक्षकों को नोटिस 

आपको बता दें कि अलवर जिले के कक्षा 10 की परीक्षा में कम परिणाम के लिए चार शिक्षकों को दंडित किया गया है। मालाखेड़ा ब्लॉक के राउमा विद्यालय बिलंदी के मनीष कुमार जैन को विज्ञान में केवल 48% और गणित में 44% अंक प्राप्त करने के लिए नोटिस मिला। इसी के साथ लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के राउमा स्कूल हरसाना के विनय सिंह मीणा को विज्ञान में 55.72% परिणाम के लिए नोटिस दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि रामगढ़ ब्लॉक के सैंथली का बास के श्री राम जाटव को भी गणित में 60% अंक के लिए नोटिस मिला। 

अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना 

यदि शिक्षकों द्वारा निर्धारित समय के अंदर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता तो विभाग नियम 17 सीसीए के अंतर्गत कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई में वेतन वृद्धि रोकना,  पदोन्नति से इनकार करना और बाकी अनुशासनात्मक कार्रवाई शामिल है। इसी के साथ अंतिम निर्णय से पहले शिक्षकों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए भी बुलाया जाएगा जहां उनसे सवाल जवाब होंगे।

यह भी पढ़ें- SI Bharti Paper Leak: सीएम भजनलाल ने एसआई भर्ती को लेकर दिया बयान, किसी को नहीं छोड़ूंगा