rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आ रहा है। दरअसल उत्तराखंड के लिए एग्जाम देने कुछ परीक्षार्थी हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Rajasthan News: राजस्थान में अभी तक आपने हेलीकॉप्टर से दुल्हन की बधाइयां देखी होगी लेकिन अब राजस्थान से हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के लिए एग्जाम देने भी परीक्षार्थी पहुंच रहे हैं। राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले चार स्टूडेंट हेलीकॉप्टर से b.ed की परीक्षा देने के लिए उत्तराखंड पहुंचे। उनका यह b.ed का आखिरी सेमेस्टर था। इसलिए साल खराब ना हो उसे देखते हुए वह उत्तराखंड पहुंचे। वैसे चारों युवक पहले से ही सरकारी नौकरी में है। मिली जानकारी के अनुसार बालोतरा के रहने वाले ओसाराम, मगाराम चौधरी, प्रकाश चौधरी और लकी चौधरी उत्तराखंड यूनिवर्सिटी से ओपन b.ed कर रहे हैं। वह 3 सितंबर को जोधपुर से चौथे सेमेस्टर का एग्जाम देने के लिए 1 सितंबर को ट्रेन से निकले। जहां वह 2 सितंबर को हल्द्वानी पहुंचे। उत्तराखंड में हो रही भारी-बड़ी एवं भूस्खलन के कारण परीक्षा केंद्र पर जाने के चारों रास्ते बंद हो गए।

हेलीकॉप्टर से पहुंचे एग्जाम सेंटर 

स्टूडेंट मांगाराम ने बताया कि वह सभी हालात देखकर हताश हो गए। जिसके बाद उन्होंने एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा करने का प्लान बनाया। जिसके बाद वह सभी हेलीकॉप्टर से 300 किलोमीटर की दूरी 40 मिनट में पूरी की और एग्जाम सेंटर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Education: छात्रों में पढ़ने की क्षमता होगी और भी बेहतर, रोज होंगे दो विशेष पीरियड, जानें क्या सीखेंगे बच्चे

5379487