RBSE Daughter Scholarship: राजस्थान सरकार प्रदेश म की बेटियों के लिए कई योजनाएं लेकर आती रहती है। इसी बीच इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए ऐसी ही एक योजना शुरू की गई है। जिसका नाम एकल पुत्री और द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना रखा गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत बोर्ड प्रदेश की होनहार बेटियों को 11,000 से 51,000 रुपए तक का वजीफा दिया जाएगा। इस योजना के लिए बोर्ड ने कट ऑफ भी जारी कर दी है और आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई तय की गई है। 

योजना से होगा ये लाभ

आवेदन प्रक्रिया के बाद प्रदेश की जिन भी बेटियों नाम कट ऑफ में आएगा, उन्हें 11,000 से 51,000 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें राज्य स्तर पर बोर्ड ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय की राशि को 51,000 रुपए तथा माध्यमिक परीक्षा 2024 की राशि को 31,000 रुपए तय किया है। इसके आलावा जिला स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय कक्षाओं को 11,000 रुपए की पुरस्कार देना तय किया है। इस प्रोत्साहन राशि से बेटियों में जीवन में कुछ बड़ा करने की उमंग होगी।

आवेदन की प्रक्रिया

योजना का लाभ लेने और आवेदन करने के लिए बेटियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करके A4 साइज के पेज पर प्रिंट करवाना होगा। इसके अलावा जरूरी दस्तावेजों जैसे राशन कार्ड, मार्कशीट, बैंक पासबुक, शपथपत्र इत्यादि की फोटोकॉपी लगाकर संस्था के प्रधान से स्वीकृति कराकर आवेदन फॉर्म को भरकर 30 मई से पहले भेजना होगा। यह फॉर्म भरकर रजिस्टर्ड डाक से सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के पास भेजनी होगी।

यह भी पढ़ें -