RSSB Instructions: कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा कल आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा से पहले बोर्ड ने निष्पक्षता और सुचारू संचालन के लिए विस्तृत दिशा निर्देशों को जारी किया है। आइए जानते हैं क्या हैं बोर्ड के दिशा निर्देश। 

जयपुर में 176 परीक्षा केंद्र 

आपको बता दें कि अकेले जयपुर में ही भर्ती परीक्षा के लिए 176 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आपको बता दें की परीक्षा की निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा संख्या 116 में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। 

सख्त फोटो पहचान नियम 

आपको बता दें कि इस साल आरएसएसबी ने पहचान सत्यापन पर विशेष जोर दिया है। पूरे राजस्थान में 6 लाख 78 हजार से ज्यादा पंजीकृत उम्मीदवारों के साथ बोर्ड ने कहा है कि 3 साल से पुराने फोटो वाले पहचान पत्र मान्य नहीं होंगे। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके पहचान पत्र और प्रवेश पत्र पर लगी तस्वीर का मिलान सही हो। अगर ऐसा नहीं होता तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित हो जाएगा। 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड 

बोर्ड ने एक सख्त ड्रेस कोड को भी जारी किया है। पुरुष उम्मीदवारों को आधी या फिर पूरी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट या फिर कुर्ता पजामा या पेंट पहन कर आना होगा। इतना ही नहीं बल्कि बड़े बटन, धातु के बटन, ब्रोच, बैज या फिर सजावटी पिन भी नहीं पहन सकते।

महिला उम्मीदवारों के लिए निर्देश 

महिला उम्मीदवारों को साड़ी या फिर आधी बाजू के कुर्ते, ब्लाउज पहनने की अनुमति है। किसी के साथ एक साधारण दुपट्टा और बालों को सादे रबर बैंड से बांधने की अनुमति है। किसी प्रकार का कोई भी आभूषण नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Patwari Free Bus: राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए रोडवेज का तोहफा, 5 दिन फ्री यात्रा का मौका