Rajasthan Patwari Exam Centre Rules :  राजस्थान में होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा इस बार सख्त नियमों और मजबूत सुरक्षा प्रबंधों के बीच आयोजित की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड से लेकर प्रवेश से जुड़ी सभी गाइडलाइंस स्पष्ट रूप से जारी कर दी हैं। बोर्ड का कहना है कि इस बार तय किए गए नियमों का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह नकल रहित और पारदर्शी बनाना है, ताकि केवल योग्य उम्मीदवार ही सफलता हासिल कर सकें। परीक्षा केंद्रों पर ड्रेस कोड के साथ साथ सख्त सुरक्षा इंतजाम भी लागू किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को जींस पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी

मंगलसूत्र पहनने पर दी जाएगी छूट 

आपको बता दें कि परीक्षा केंद्र पर महिलाओं को मंगलसूत्र पहन के आने की छूट दी गई है। इतना ही नहीं धार्मिक मान्यताओं से जुड़े पगड़ी,कृपाण, जैसे चीज पहन कर आने की अनुमति दी गई है। एग्जाम देने से पहले अभ्यर्थियों को जांच के तीन स्तर से गुजरना पड़ेगा।

थ्री लेयर की होगी जांच

अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश से पहले थ्री लेयर की जांच से गुजरना पड़ेगा। ताकि कोई अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ छुपा कर ना ले जा सके। ब्लूटूथ, डिजिटल वॉच या फिर स्मार्ट फोन जैसे डिवाइस अपने साथ ना लेकर जा सके जो परीक्षा में नकल करने में सहायक हो।

इस दिन आयोजित की जाएगी परीक्षा 

पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 तक आयोजित होगी। दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर के 3 से लेकर शाम 6 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Patwari Free Bus: राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए रोडवेज का तोहफा, 5 दिन फ्री यात्रा का मौका