rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान में पेपर लीक माफिया में अब सीएम भजनलाल का खौफ बैठ चुका है। आलम यह है की अगर फ्री में भी लीक पेपर मिल रहा है तब भी कोई नहीं ले रहा। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

CM Bhajanlal Sharma: दो साल पहले तक राजस्थान पेपर लीक के लिए बदनाम था। लेकिन नई सरकार बदलते ही हालात बदल गए हैं। आलोचक भी कहने लगे हैं कि भैया कुछ काम हुआ हो या नहीं, यह काम अच्छा हुआ है।  पेपर लीक माफिया अब गब्बर से डरने लगा है जो कि जादूगर को वश में कर लेता था।  पहले हालात ऐसे थे कि हर कोई इस जुगाड़ में रहता था कि लीक पेपर मिल जाए। लेकिन अब अगर फ्री में लीक पेपर मिल रहा होता है तब भी कोई नहीं लेता क्योंकि गब्बर भजनलाल घर से उठा ले जाएगा। 

लोगों के बीच सीएम भजनलाल का डर 

उनकी बात तो छोड़िए जो पेपर लीक से नौकरी लगने के चलते सलाखों के पीछे हैं। बल्कि वह भी जेल पहुंच रहे हैं जो पेपर खरीदने के बाद भी नौकरी नहीं लगा पाए।
फर्जीवाड़ा करके नौकरी लगने वाले घर में बैठकर भजन कर रहे हैं कि भैया गब्बर भजनलाल न आ जाये। 10 साल पहले तक फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी लगने वाले डर से कांप रहे हैं। लेकिन यह साफ है कि अब बचने वाले नहीं हैं। 

गब्बर भजनलाल में यह भरोसा यूं ही अचानक नहीं आया। गहलोत सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक हुए। फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाकर मुसटंडे नौकरी लग गए। जिन्होंने कभी कदमताल नहीं की वह पीटीआई बन गए। जादूगर के राज में असली जादू यही हुआ। 

भजनलाल सरकार ने लिए एक्शन 

लेकिन गब्बर भजनलाल ने गेंहू से खरपतवार की तरह उखाड़ कर एक एक को फेंक दिया है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि कोई फर्जीवाड़ा कर फ्री में नौकरी लगवाने का वादा करे तो लोग कहते हैं कि हमको जेल नहीं जाना। भजनलाल सरकार की इस सख्ती के बाद फर्जीवाड़ा तो रुका ही है लेकिन साथ ही जो लोग योग्य हैं उनके लिए रोजगार के और भी ज्यादा अवसर बन रहे हैं। इसी के साथ शिक्षा प्रणाली भी काफी ज्यादा मजबूत हो रही है। पेपर लीक पर लगी इस रोक के बाद प्रदेश के हालात काफी ज्यादा सुधरें हैं। आने वाले समय में राज्य के युवाओं को नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में और भी ज्यादा प्रगति देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें...Phalodi Education: अब विद्यार्थीयों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा, सीख पाएंगे 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स व कोडिंग, जानें कैसे

5379487