Rajasthan Medical College Admission : राजस्थान में अगर आप भी मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं या आपसे जुड़े कोई साथी मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। राजस्थान के 26 कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस की 2511 सीट खाली है इनमें से सबसे अधिक सीट इस कॉलेज में खाली है वह है सवाई मानसिंह कॉलेज।
सरकारी और निजी दोनों कॉलेज शामिल
प्रदेश की 46 कॉलेज में सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज दोनों शामिल है। इस पर नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के जरिए छात्रों को एडमिशन मिलेगा इनमें से 557 गवर्नमेंट सीट हैं। जिनमें से सबसे अधिक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में 39 सीट और एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में 32 सीटें खाली है।
आप बता दें कि राउंड 2 की काउंसलिंग प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। जबकि विद्यार्थी 22 सितंबर तक चॉइस फिलिंग कर सकेंगे और सीट अलॉटमेंट का कार्य 25 सितंबर तक पूरा हो जाएगा पहले राउंड में खाली पड़ी 724 बीडीएस की सीट भी इसी चरण में भारी जाएंगे।
टोंक और जैसलमेर के नए कॉलेज भी शामिल
दूसरी और इस बार टोंक और जैसलमेर के नए सरकारी मेडिकल कॉलेज भी काउंसलिंग के लिए शामिल किया गया है। दोनों को 50-50 एमबीबीएस की सीट दी गई है। हिंदू कॉलेज की जुड़ने से अब राजस्थान में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। वहीं नीट एक्सपर्ट डॉक्टर सतीश कुमार गुप्ता ने इसको लेकर छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि रैंक के आधार पर अंदाजा लगाएं कि किस कौन सा कॉलेज दिया जाए।
विशेषज्ञ की सलाह, रैंक और सुविधा को ध्यान में रखें
अगर राजस्थान में गवर्नमेंट सीट मिलने की संभावना कम है और ऑल इंडिया काउंसलिंग में सीट मिल गई है तो वहां रिपोर्टिंग अधिक सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि कहीं भी ज्वाइन करने से पहले कॉलेज के प्रतिष्ठा और अपने आने जाने की सुविधा कैसे हैं यह जरूर देख लें।
SMS मेडिकल कॉलेज जयपुर में 39 सीटें खाली
चलिए अब आपको बताते हैं, कि किस कॉलेज में कितनी सीट खाली है। सबसे पहले तो एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में 39 सीट खाली है। एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में 32 सीट आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में 24 सीट जीएमसी कोटा में 26 सीट एसपीएमसी बीकानेर में 26 सीट जेएलएम अजमेर में 26 सीट इसके अलावा आरयूएचएस में आर्ट स्ट्रीम खाली है ।
कितनी सीटों पर होगा प्रवेश?
अब आपको बताते हैं कि कितनी सीटों पर प्रवेश होगा, इनमें सरकारी सीट 557 प्राइवेट सीट 1159 सरकारी ऑल प्राइवेट मैनेजमेंट सीट 425 नृत्य 370 जबकि कुल सीट 2511 होती है, तो अगर आप भी इन कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें...Bhilwara Exam Center: पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शर्ट के बटन, कुर्ते की आस्तीन और धागे काटकर स्टूडेंट्स को मिली एंट्री