School Exam 2025: राज्य सरकार राजस्थान के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। शिक्षा विभाग द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए पेपर शुल्क माफ करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी,लेकिन प्राइवेट स्कूलों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। निजी स्कूलों के हर विद्यार्थियों को ₹30 की दर से शुल्क जमा करवाना होगा।

एग्जाम क्लास 3 से 8वीं तक के छात्रों के लिए होंगे

आपको बता दें कि अर्धवार्षिक परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरू होने वाली हैं, जो राज्य स्तरीय सामान प्रश्न पत्रों के आधार पर आयोजित की जाएंगी। यह एग्जाम क्लास 3 से 8वीं तक के छात्रों के लिए होंगे। राज्य शिक्षा निदेशालय ने यह निर्देश देते हुए कहा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। यह फैसला छात्रों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वहीं प्राइवेट स्कूलों के लिए यह फीस देनी अनिवार्य होगी।

हर छात्र के लिए ₹30 निर्धारित किए गए हैं

वहीं बोर्ड की ओर से तैयार किए गए प्रश्न पत्रों के लिए हर छात्र के लिए ₹30 निर्धारित किए गए हैं। यह फीस परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग के पोर्टल के माध्यम से जमा की जाएगी। वहीं अर्धवार्षिक परीक्षा के क्वेश्चन पेपर सभी स्कूलों को ऑनलाइन दिए जाएंगे। वहीं क्लास 3 से 8 तक के छात्रों के लिए एग्जाम समान पैटर्न पर ही होगा। वहीं इस एग्जाम का उद्देश्य है कि छात्रों की वार्षिक प्रगति का मूल्यांकन हो।

यह भी पढ़ें- VDO Direct Recruitment Exam 2025: आज 850 पदों के लिए भर्ती परीक्षा, एक पद के लिए 648 अभ्यर्थी में फाइट

ऐसे में शिक्षा विभाग में सभी स्कूलों से अपील की है कि पेपर से पहले विद्यार्थियों की तैयारी के लिए प्रायप्त अवसर दिए जाएं, ताकि वे बिना किसी आर्थिक या मानसिक दवाब के बेहतर प्रदर्शन कर सकें।