Rajasthan Education: राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। कोटा में पंचायतीराज और शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में मंत्री मदन दिलावर ने कई बड़े ऐलान किए। अब सरकारी हो या निजी स्कूल, शिक्षकों को दोनों टाइम हाजिरी देना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सरकारी और निजी संस्कृत स्कूलों में विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म एक जैसी रखने का निर्णय भी लिया गया है। शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। दिलावर ने कहा कि सुबह राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रगीत अनिवार्य रहेगा, वहीं शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड तय किया जाएगा।
दोनों टाइम शिक्षकों की हाजिरी अनिवार्य
अब शिक्षकों की दोनों टाइम की हाजिरी को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा सरकारी और निजी स्कूलों की ड्रेस कोड समान होगी। शिक्षकों की यूनिफॉर्म को भी तय किया जाएगा। स्कूल खुलते समय राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रगीत अवश्य होगी।
टाई पहनने पर लगी रोक
आपको बता दे की निजी या फिर सरकारी स्कूलों में बच्चों के टाइप पहनने पर रोक लगा दी गई है। कुछ सरकारी स्कूलों में नवाचार के तौर पर टाई पहनने की व्यवस्था की गई थी1 अप्रैल से नया सत्र को लागू किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने 10 साल बाद नई व्यवस्था को लागू की है।
स्टूडेंट्स इन्फोरमेशन सिस्टम
जो भी छात्र-छात्राएं अब स्कूल अनुपस्थित होंगे उनकी सूचना अब उनके पैरेंट्स के मोबाइल फोन पर चली जाएगी। ताकि अभिभावकों को कोई यह पता चल सके कि उनके बच्चे स्कूल गए हैं या फिर नहीं यह एक बड़ी पहल साबित होगी।








