RSMSSB New Rule: प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार फर्जीवाड़े के बढ़ते मामले को रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक सख्त कदम उठाया है। अब से परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करते समय उसमें अभ्यर्थियों की फोटो भी प्रदर्शित की जाएगी। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की चलते एक महत्वपूर्ण सुधार माना जा रहा है।
फर्जीवाड़ा के मामले देखते हुए लिया फैसला
वहीं कई बार देखा गया है कि परीक्षा के समय असली अभ्यर्थी की जगह कोई और व्यक्ति परीक्षा देने पहुंच जाता है। फिर बाद में जब अभ्यर्थी नियुक्त होता है, तब जांच में फर्जीवाड़ा का मामला देखने को मिलता है। ऐसे कई मामलों ने न केवल भर्ती प्रक्रिया की साख को प्रभावित किया है, बल्कि योग्य अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन भी किया है।
विश्वसनीयता और पारदर्शिता होगी मजबूत
ऐसे में इन मामलों को देखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया है कि भविष्य में जारी होने वाले परिणामों में अभ्यर्थियों के बेसिक डिटेल के साथ फोटो अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी। इससे किसी भी स्तर पर पहचान संबंधी भ्रम या धोखाधड़ी की संभावना खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही, यह व्यवस्था भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को और मजबूत करेगी।
यह भी पढ़ें- CMAT 2026 : मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले की तैयारी शुरू, NTA ने जारी की परीक्षा तिथि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परिक्षाओं के बाद कई विभागों में नियुक्त कार्मिकों के दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़े उजागर हुए थे। जिसमें तलाक, विधवा प्रमाण पत्र, डिग्री इब्ल्यूएस, ओबीसी और दिव्यांगता प्रमाण पत्रों में मामले उजागर हुए थे। इस वजह से चयन बोर्ड की छवि पर सवाल उठे थे। ऐसे में यह कदम अभ्यर्थियों और समाज दोनों के विश्वास को दोबारा बहाल करने की दिशा में उठाया गया है।