RUHS: बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर खबर सामने आई है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त सरकारी और निजी बी.एससी नर्सिंग संस्थान में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं डिग्री के साथ के साथ अब विदेशी भाषा भी पढ़ सकेंगे। आपको बता दे प्रथम चरण में जेएलएन मार्ग स्थित कॉलेज आफ नर्सिंग जयपुर और आरयूएचएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंसेज प्रताप नगर में कोर्स शुरू किया जा रहा है।
विद्यार्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं
फॉरेन लैंग्वेज कम्युनिकेशन स्किल स्कीम के तहत 6 महीने का जर्मन, फ्रेंच और स्पेनिश भाषा का सर्टिफिकेट इसी साल से शुरू किया जाएगा। सभी विद्यार्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं, लेकिन भाषा का ज्ञान प्रैक्टिकल आधारित सीखने के लिए महीने में दो बार ऑफलाइन क्लास लेनी होगी। एग्जाम पास करने के बाद ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। बीएससी नर्सिंग सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद छात्रों को विदेशों में नौकरी करने के ऑप्शन मिलेंगे।
कोर्स की फीस 10,000 रुपए होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पढ़ाई के लिए स्टडी मैटेरियल भी दिया जाएगा। साथ ही हर कोर्स की फीस 10,000 रुपए होगी। राजस्थान विश्वविद्यालय में पहले से संचालित जर्मन, फ्रेंच और स्पेनिश कोर्स संचालित करने के लिए आरयूएचएस में आयु से टाईअप किया है। जिसकी फैकल्टी ऑनलाइन क्लास संचालित होगी। ऐसे में समय की भी बचत होगी। वहीं कोर्स करने के बाद फॉरेन लैंग्वेज सीखने के साथ ही विदेश में जॉब मिलने में आसानी होगी।










