Education Jobs Rajasthan: विद्या संबल योजना के तहत जिले के आवासीय स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में जो लोग इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवासीय स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान अंग्रेजी, हिंदी और अन्य विषयों की पढ़ाई के लिए योग्य गेस्ट फैकल्टी की जरूरत है। 

विभाग की ओर से स्कूलों की सूची जारी कर दी गई

वहीं पात्र शैक्षणिक योग्यता के साथ संबंधित छात्रावास अधीक्षक एवं ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। विभाग की ओर से स्कूलों की सूची जारी कर दी गई है। जिसमें पिपराली और नीमकाथाना के सावित्रीबाई फूले गर्ल्स हॉस्टल भी शामिल है। पिपराली में इसके साथ ही तीन और आवासीय स्कूलों में भी गैस फैकल्टी लगाई जाएगी। पाटन और गुहाला के अंबेडकर छात्रावास और नीमकाथाना के देवनारायण हॉस्टल में भी लगाए जाएंगे। श्रीमाधोपुर, थोई, अजीतगढ़, दांतारामगढ़, धूद, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर और खंडेला के अंबेडकर छात्रावास में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए कोचिंग फैकेल्टी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Maternity Hospital: नीमकाथाना के लोगों को जल्द मिलेगा तोहफा, एक महीने के अंदर शुरू होगा मातृ शिशु अस्पताल

विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध होगी

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गैस फैकल्टी के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो कि संबंधित विषय में योग्यता रखते होंगे। इसके साथ ही सिलेक्शन प्रोसेस में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और बाद उम्मीदवारों को स्थाई रूप से नियुक्ति दी जाएगी। ऐसे में अधिकारी ज्यादा जानकारी के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के कार्यालय में संपर्क करने जा सकते हैं। ऐसे में आशा है कि इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध होगी।