rajasthanone Logo
JNVU Courses: राजस्थान के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में अब दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

JNVU Courses: जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में यूजीसी पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत मसौदा बदलावों को मंजूरी मिल चुकी है। मंगलवार को हुई अकादमिक परिषद की वर्षों बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नए प्रावधान शैक्षणिक इस सत्र से लागू किए जाएंगे।

दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम और कौशल आधारित शिक्षा की शुरुआत 

आपको बता दें कि अब जेएनवीयू में इसी शैक्षिक सत्र से दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम में शुरू किया जाएगा। इसके तहत छात्र अब एक साथ दो डिग्रियां प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यूजीसी के स्वयं पोर्टल से 1500 से अधिक पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि नए शैक्षणिक ढांचे के तहत छात्र अब दूसरे वर्ष या अपने तीसरे सेमेस्टर से बहु विषयक विषय भी चुन पाएंगे। इसी के साथ कौशल इंटर्नशिप भी अनिवार्य कर दी गई है और इंटर्नशिप प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। 

भविष्य की योजनाएं 

शैक्षणिक परिषद द्वारा अगले शैक्षणिक सत्र के लिए भी एक योजना को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत संकाय और विभाग स्तर पर एकल, द्वि विषयक और बहु विषयक पाठ्यक्रमों को उपलब्ध कराया जाएगा।

विवाद के बीच तीस प्रतिशत शुल्क वृद्धि को मंजूरी

शैक्षिक सुधारों के अलावा परिषद द्वारा विभिन्न संकायों में 30% शुल्क की वृद्धि की भी मंजूरी दे दी गई है। लेकिन इस बीच शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर खरता राम पटेल ने वर्चुअल प्रारूप का विरोध करते हुए इसे नियमों का उल्लंघन भी बताया। हालांकि कई शिक्षकों ने उनकी आपत्ति का समर्थन भी किया लेकिन जब कुलपति ने बैठक को जारी रखने का निर्णय लिया तो वें और कुछ सदस्य बाहर चले गए।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Coaching New Rule: कोचिंग सेंटरों के लिए सुप्रीम और हाई कोर्ट ने जारी किए नए आदेश, दो महीने में करना होगा पालन

5379487