rajasthanone Logo
ICAI Scholarship: भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद विद्यार्थियों को दुगना लाभ मिलेगा।

ICAI: भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान यानी आईसीएआई की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्तियों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। इससे बिना किसी वित्तीय बाधा से हजारों छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।

जरूरतमंद विद्यार्थियों को होगा दोगुना लाभ 

इसको लेकर भीलवाड़ा सेंटर के अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने कहा कि आईसीएआई के मुताबिक अब देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ाने का निर्णय किया है। साथ ही पात्रता की शर्तों में भी कई बदलाव किए गए हैं, जिनसे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद विद्यार्थियों को दुगना लाभ मिलेगा। 

यह भी पढ़ें:- Rajasthan Exams: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेज, जानें कब आयोजित होंगी वरिष्ठ अध्यापक परीक्षाएं

ये उठा सकेंगे छात्रवृत्तियां का लाभ 

संस्थान द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप का लाभ वे विद्यार्थी उठा सकेंगे जिन्होंने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट या फिर फाइन कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही उनकी पारिवारिक आय एक निश्चित सीमा से कम होनी चाहिए। इन श्रेणी के सभी छात्रों को विभाग की ओर से सहायता दी जाएगी। 

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?

नए फैसले के अनुसार संस्थान की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी वाले छात्रों को अब 1500 रूपए के बजाय 2500 रूपए की प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी। वहीं, इंटरमीडिएट स्तर के मेरिट अवार्ड के आधार पर मिलने वाली 2500 रु की राशि को डबल बढ़ाकर 5 हजार कर दिया है। साथ ही सीए फाइनल छात्रों को दी जाने वाली राशि दो हजार रुपये को दोगुना कर चार हजार कर दिया है। 

ऑनलाइन करना होगा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 

इस सुविधा को लाभ लेने के लिए छात्र आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। संस्थान की इस पहल से छात्रों को सराहना मिल सकेगी और छात्रों को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा बल्कि इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा में शनिवार को प्रोफेशनल स्किल्स एनरिचमेंट कमेटी द्वारा वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के मौके पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया था।

5379487