Rajasthan News: राजस्थान में सरकार के द्वारा युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए योजनाओं की घोषणाएं जारी की गई है। वहीं सरकार लोगों के कल्याण के लिए भी विशेष पहल कर रही है। सरकार के द्वारा इन सभी योजनाओं के चलाए जाने का उद्देश्य राजस्थान के लोगों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है। वहीं बता दें कि राजस्थान में छात्राओं की शिक्षा को लेकर भी कई घोषणाएं की जा रही है। जिसमें उनको निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है। 

अल्पसंख्यक बेटियों को निशुल्क हॉस्टल 

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जो छात्राएं कॉलेज में पढ़ाई कर रही है, सरकार के द्वारा उनको निशुल्क छात्रावास की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी। जिसमें मुस्लिम, जैन, ईसाई, फारसी और बौद्ध की छात्राएं भीलवाड़ा में फ्री में रह सकेंगी। बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा संचालित राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए निशुल्क प्रवेश के आवेदन का प्रक्रिया शुरू की गई है।

भीलवाड़ा में अल्पसंख्यक बेटियां, जो संसाधनों के अभाव में स्कूली शिक्षा के बाद बाहर पढ़ने में सक्षम नहीं है। उन बेटियों को विभाग के द्वारा निशुल्क हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध करवायी है। इस हॉस्टल में छात्राओं को रहने के साथ खाने की भी निशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाएगी। विभाग के द्वारा जिन छात्राओं को योग्यता के आधार पर चुना गया है। उनका रहने खाने के साथ और अन्य तरह की भी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी। जिससे अल्पसंख्यक छात्राएं अब अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेंगी। 

जानें आवेदन से संबंधित जानकारी 

इसमें आवेदन के लिए अभिभावकों को भीलवाड़ा के जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग से निर्धारित प्रारूप में आवेदन- पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस आवेदन पत्र को भरते समय छात्रा की आयु, जाति प्रमाण पत्र, निवास पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्क दस्तावेजों को उसमें लगाए। इसके बाद छात्राओं को उनकी योग्यताओं के आधार पर चुना जाएगा।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan University: RU में हॉस्टल एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, अंतिम तारीख 14 जुलाई