rajasthanone Logo
Rajasthan Education News: भर्ती परीक्षाओं, कंपटीशन और छुट्टियों के कारण सरकारी स्कूलों में पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। जानें कैसे स्कूलों में कक्षाएं कम हुईं और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

Rajasthan Education News: भर्ती परीक्षाएं और छुट्टियों को लेकर सरकारी स्कूल में पढ़ाई को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। 1 जुलाई से स्कूल खुले थे। उसके बाद से लगातार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कभी बारिश, कभी भर्ती परीक्षाएं और तरह-तरह की कंपटीशन के चलते बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं हैं, लेकिन कई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभी तक कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है। जुलाई में स्कूलों में प्रवेशोत्सव चला। उसके साथ ही बरसात के चलते 28, 29, 30 जुलाई को स्कूल बंद रहे। वहीं 23 अगस्त, 25 अगस्त, 26 अगस्त और 30 अगस्त का बारिश के चलते स्कूल की छुट्टियां रही। फिर सितंबर में लगातार भर्ती परीक्षा की वजह से स्कूल बंद रहे। 17 अगस्त पटवारी परीक्षा भर्ती हुई।  7 सितंबर से 12 सितंबर तक वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा हुई।

10 दिन ही स्कूलों में पढ़ाई हुई

ऐसे में तकरीबन 30 स्कूल के करीब 10,000 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। 13 से 14 सितंबर को पुलिस कांस्टेबल में भर्ती परीक्षा हुई और अब 19 से 21 सितंबर तक चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा होनी है। उसके बाद 26 सितंबर से 27 सितंबर तक शिक्षक सम्मेलन होगा। वहीं सितंबर में 30 दिनों में से केवल 10 दिन ही स्कूलों में पढ़ाई हुई। अक्टूबर की बात करें तो 13 तारीख से दीवाली की छुट्टियां होनी हैं। वहीं 4 सितंबर से स्टेट लेवल के कंपटीशन भी समय ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Top 5 School: जयपुर ग्रामीण में मिल रही है विदेशों जैसी शिक्षा और सुविधाएं...स्कूल बने मिसाल

परेशानी का समाधान निकालना बहुत जरूरी

ऐसे में शिक्षकों का कहना है कि भर्ती परीक्षाओं के कारण उन्हें साल में 30-40 रविवार ड्यूटी करनी पड़ती है। वहीं 30 से 50 कार्य दिवस भी परीक्षाओं में ही चले जाते हैं। ऐसे में लगातार ड्यूटी से निजी जिंदगी पर तो असर होता है साथ ही बच्चों के पढ़ाई भी काफी पीछे हो जाती है। इस परेशानी का समाधान निकालना बहुत जरूरी हो गया है। आपको बता दें कि स्कूल के अलावा वैकल्पिक सेंटर्स की संभावना तलाशने की जरूरत है, क्योंकि कार्य दिवस और अवकाश के दिन में स्कूलों की परीक्षा से पढ़ाई प्रभावित होती है क्योंकि परीक्षाओं से एक दिन पहले ही स्कूल के सभी कमरों की सेटिंग चेंज करनी पड़ती है।

5379487