Bharatpur School Exam: जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 7 मार्च 2026 से शुरू होंगी। शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम और टाइम-टेबल जारी कर दिया है। आपको बता दें कि ये परीक्षाएं दो पारियों में होंगी। आपको बता दें कि पहली पारी सुबह 8:00 बजे से 11:45 बजे तक होगी और दूसरी पारी दोपहर 1:00 से 4:15 बजे तक होगी। साथ ही आपको बताते चलें कि जारी हुए टाइम टेबल के मुताबिक 7 मार्च को कक्षा 9 की अंग्रेजी और कक्षा ग्यारहवीं की आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

15 मार्च को छुट्टी रहेगी

9 मार्च को कक्षा 9 हिंदी और कक्षा 11 की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद 10 मार्च को गणित और 11 मार्च को सामाजिक विज्ञान 12 मार्च को तृतीय भाषा और 13 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी। 14 मार्च को कक्षा 9 के स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कक्षा 11वीं के वैकल्पिक विषय की परीक्षा निर्धारित की गई है। 15 मार्च को छुट्टी रहेगी। इसके बाद 16 मार्च को बाकी विषय की परीक्षाएं होंगी। कक्षा 9 की सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा और राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन जैसे विशेष शामिल हैं। वहीं अगर कक्षा 11 की बात करें तो कृषि संज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, भूगोल, शैक्षिक गणित, अंग्रेजी साहित्य और सम्राट समाजशास्त्र की परीक्षाएं होगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Teacher Recruitment Exam: अध्यापक भर्ती परीक्षा होगी17 से 20 जनवरी तक, दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम

दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए

परीक्षा 19 मार्च 2026 को खत्म हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने की जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी। विभाग ने सभी विद्यालयों को समय पर परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करने और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।