Education News: सेंट्रलाइज्ड कांउसलिंग फॉर एमटेक, एमआर्क व एमप्लनिंग में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इससे एनआईटी, आईआईआईटी व आईआईएसटी समेत अन्य संस्थानों में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें कुल 13423 सीटों पर एडमिशन कराए जाएंगें। बता दें कि छात्र अपने गेट के स्कोर के आधार पर दाखिला ले सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3500 रुपए का भुगतान करना होगा।

वहीं आरक्षित वर्ग के लिए यह 3000 रुपए रहेगी। यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। काउंसलिंग की जिम्मेदारी एनआईटी वारंगल को दी गई है। जिन छात्रों को गेट के स्कोर पर आईआईटी में एमटेक के लिए एडमिशन नहीं मिलता, वे इस काउंसलिंग के माध्यम से एनआईटी समेत अन्य संस्थानों में एडमिशन करा सकते है। 

ये भी पढ़ें:- Women Engineering College: महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में एमबीए समेत शुरू किए जाएंगे ये नए कोर्स, नए सत्र से शुरू होंगे एडमिशन

9 जून को होगी पहले चरण की सीट लॉक 

जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 4 जून है। इसके बाद छह जून को उम्मीदवारों को अपनी सीट लॉक करनी होगी। इसके बाद पहले चरण की सीट अलॉटमेंट 9 जून को कर दिया जाएगा। बाकी सीटों के लिए 21 जून को अलॉटमेंट किया जाएगा। 

किस संस्थान में कितनी सीटें?

एनआईटी में कुल 9691 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। वहीं आईआईआईटी के लिए 1080, सीएफटीआई समेत अन्य संस्थानों में कुल 2652 सीटों पर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले साल की बात करें तो देश की एनआईटीज में एमटेक की लगभग दो हजार सीटें खाली रह गई थी। जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज नहीं होने के कारण छात्र बीटेक के बाद एमटेक नहीं करते हैं। 

अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम में 6.5 सीजीपीए अनिवार्य 

सीसीएमटी के इंफॉर्मेशन ब्रोशर में यह साफ किया गया है कि गेट के स्कोर के अलावा उम्मीदवार के बीटेक में 6 से 6.5 सीजीपीए होना जरूरी है। वहीं आरक्षित कैटेगरी के छात्रों की पात्रता के लिए 6 सीजीपीए स्कोर होना अनिवार्य है।