rajasthanone Logo
Career Options: 12वीं के बाद हॉस्पिटेलिटी और पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में युवाओं के लिए बेहतरीन करियर के अवसर हैं, जो आपको भविष्य में कई मौके प्रदान करेंगे।

Career Options: 12वीं के बाद बच्चों के मन में अपने करियर को लेकर एक असमंजस होती है, जिसमें उन्हें अपने इच्छानुसार क्षेत्र को चुनना पड़ता है। इसको लेकर बच्चों में यह दुविधा होती है कि वे किस क्षेत्र में किस दिशा में अपना कदम रखें।

अक्सर सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण वे किसी गलत क्षेत्र को चुन लेते हैं, जिसके बाद उन्हें आगे जाकर पछताना पड़ता है। लेकिन आज हम हॉस्पिटेलिटी और पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में अपने  करियर के अवसरों के बारे में जानेंगे।  

पारंपरिक कोर्स के अलावा अन्य कोर्स

स्कूली शिक्षा के खत्म होने के बाद का समय सभी छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि यह वह समय होता है, जिसमें एक बच्चा अपनी भविष्य की राह में पहला कदम रखता है। 12वीं के बाद अगर छात्रों को एक सही मार्गदर्शन मिल जाए तो उनके करियर का आधार मजबूत हो जाता है। 

करियर विकल्प चुनते समय कई छात्रों को पारंपरिक कोर्स के अलावा कोई और कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। जिस वजह से वे कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित रह जाते हैं।  

वैकल्पिक करियर के विकल्प  

पारंपरिक कोर्स के अलावा भी कई वैकल्पिक करियर ऑप्शन होते हैं, जिनको करने में बहुत कम समय लगता है और जिनके पूरा होते ही आप कहीं पर भी जॉब कर सकते हैं। तो आइए इन करियर ऑप्शन को जानते हैं।  

डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स  

ऐसे डिप्लोमा और कोर्स हैं, जिनको करने में 6 महीने या 2 वर्ष तक का ही समय लगता है। जिनमें ग्राफिक डिजाइनिंग, कुकिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइन, हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के साथ रेडी स्किल्स और प्लेसमेंट सपोर्ट जैसे कोर्स आते हैं।  

स्किल डेवलपमेंट एवं अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम  

इस प्रोग्राम  में  साइबर सिक्योरिटी, एआई, इलेक्ट्रिशियन, फिटर जैसे  कोर्स आते हैं, इनको करने का सबसे बड़ा  फायदा यह है कि इनको ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड और अनुभव लिया जाता है।  

विदेश में पढ़ाई और गैप ईयर प्रोग्राम्स  

इसमें फिटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इंस्टॉलमेंट मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग, ड्राफ्ट्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट जैसे कोर्स सिखाए जाते हैं।  

आंत्रप्रेन्योरशिप और फ्रीलांसिंग  

अटल टिंकरिंग लैब्स, भारत इनोवेशन फंड, SIDH प्लेटफॉर्म से जुड़कर स्टार्टअप या प्रोजेक्ट-बेस्ड फ्रीलांसिंग।  

क्रिएटिव और मीडिया बूटकैम्प्स  

आज के समय में इन कोर्सेस की बहुत डिमांड है और आगामी भविष्य में भी इसकी मांग बढ़ेगी, जिसमें वीडियो एडिटिंग, फोटोग्राफी, UX/UI डिजाइन, एनीमेशन और भी कई  विकल्प हैं। इन कोर्सेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें लाइव प्रोजेक्ट्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: कनिष्ठ तकनीशियन भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, OMR शीट पर वीक्षक और अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर कॉलम में आयी कमी

5379487