Beti Ki Library: राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर गांव में बच्चों के समग्र विकास व बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और सशक्त बनाने के लिए सीडीपीओ कार्यालय में समृद्ध भारत अभियान द्वारा बनाए गए आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र और बेटी की लाइब्रेरी की शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया।
बेटियों को मिलेगा पढ़ाई का नया मंच
डीग कुम्हेर के विधायक डॉ. शैलेश सिंह इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान डॉ.शैलेश ने कहा कि बेटी की लाइब्रेरी की तर्ज पर कुम्हेर कस्बे में बेटियों के लिए लाइब्रेरी खोली जाएगी। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को नया मंच मिल सकेगा। यह जगह बच्चों को पुस्तकों तक एक नई पहुंच प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Govt. Schemes: शिक्षक परिवारों को बड़ी सौगात, अब बच्चों की पढ़ाई का खर्च देगी राज्य सरकार, जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ
उन्होंने आगे कहा कि यह पुस्तकालय कुम्हेर और आस-पास के गांवों के लिए विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है। इसमें बच्चियों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। इससे बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में और भी सशक्त बनाया जा सकेगा। साथ ही यदि कोई छात्र भर्ती परीक्षा की तैयारी करना चाहता है और पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उसे सुविधाएं नहीं मिल पा रही है तो वह इस लाइब्रेरी में आकर पढ़ाई कर सकता है।
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण के दौरान बताया कि इससे संस्था का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी ने कुम्हेर उपखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की विस्तार से जानकारी देते हुए आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र और बेटी की लाइब्रेरी की सेवाओं पर प्रकाश डाला।
ये लोग रहें मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान विकास अधिकारी रणवीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खुशीराम पूनिया, शहर मंडल अध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय, भगत सिंह सिकरोरा, सुरेश पिचुमर, विष्णु मित्तल, देवेंद्र रावत पूर्व सरपंच, शहर मंडल संयोजक सूर्य प्रकाश आर्य, पूर्व सरपंच रणवीर दहवा आदि मौजूद रहे।