Board Exam Datesheet: शिक्षा विभाग में 1 अप्रैल से नया सन्न शुरू करने की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए शिविर पंचांग में बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी। वहीं 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी।
राज्य सरकार के मंजूरी के बाद बीते दिन शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधित शिविरा पंचांग घोषित कर दिया है। इसके साथ ही बता दे कि संशोधित तिथियां के अनुसार अब नवीं और ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होगी और 25 मार्च तक खत्म होगी।
वहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अनुमोदन के उपरांत 12 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक खत्म होंगीं। पंचांग में स्पष्ट कर दिया गया है कि बोर्ड परीक्षा की तिथियां के अनुमोदन के बाद ही पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षा की तिथियां घोषित की जाएगी।
ऐसे में सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा की तैयारी तथा आंतरिक मूल्यांकन कार्य नए कार्यक्रम के मुताबिक पूरा कर लें। जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा।










