rajasthanone Logo
Udaipur New Terminal : इसमें टर्मिनल बिल्डिंग का काम लगभग 72% तक पूरा किया जा चुका है। जबकि पूरे प्रोजेक्ट का 55 फीसदी काम पूरा हो गया है। नए एयरपोर्ट टर्मिनल बनकर तैयार होने से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी भरी जाएगी।

Udaipur New Terminal : उदयपुर एयरपोर्ट पर अब सफर करने का अनुभव और भी खास होने वाला है। यहां का नया टर्मिनल तय समय से करीब छह महीने पहले ही तैयार हो जाएगा। इस टर्मिनल में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी, जिससे सफर आरामदायक और आसान बनेगा। झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल लाखों सैलानी आते हैं, ऐसे में नया टर्मिनल पर्यटन को और बढ़ावा देगा और स्थानीय लोगों के लिए भी हवाई यात्रा का नया अनुभव लेकर आएगा। डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का निर्माण कार्य जोरों पर है। 

अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने के लिए तैयार 

इसमें टर्मिनल बिल्डिंग का काम लगभग 72% तक पूरा किया जा चुका है। जबकि पूरे प्रोजेक्ट का 55 फीसदी काम पूरा हो गया है। नए टर्मिनल भवन में आवाजाही होने पर पुराने टर्मिनल को बंद कर दिया जाएगा। जल्दी ही यह अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए भी तैयार होगा।  निर्माण का कार्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को देखकर ही तैयार किया जा रहा है।

विदेशी और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नए एयरपोर्ट टर्मिनल बनकर तैयार होने से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी भरी जाएगी। जिससे कि विदेशी पर्यटकों के भी संख्या में इजाफा होगा। उदयपुर के आसपास क्षेत्र में कई ऐसे धार्मिक स्थल भी है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। दूर दराज से आने के लिए लोग पहले सोचते थे लेकिन अब उनके लिए ये सफर आसान हो जाएगा। 

क्यों खास होगा यह एयरपोर्ट 

इससे न सिर्फ उदयपुर के पर्यटन को बढ़ाओ मिलेगा । बल्कि उदयपुर से जुड़े आसपास के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। इसमें 48 नए चेकिंग काउंटर भी होंगे। बूथ तलाशी के लिए 26 काउंटर होंगे। अब 700 कारों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बाजार में हैंडीक्राट व स्थानीय उत्पाद मिलेंगे। टर्मिनल के दीवारों पर राजस्थान के कला और संस्कृति से जुड़े चित्र देखने को मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें...Jaipur Transport News : पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खास तोहफा, मिलेगा लंबा रूट... 32 किमी का सफर आसान

5379487