rajasthanone Logo
Uber Intercity Motorhome: अब दिल्ली से जयपुर का सफर हुआ और भी लग्जरी। उबर की मोटर होम फैसिलिटी से आप बिल्कुल घर जैसी फीलिंग के साथ यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Uber Tour To Jaipur: अपनी नई सेवा के साथ अंतर शहर यात्रा को एक नए स्तर पर पहुंचने का उबर ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल दिल्ली एनसीआर में शुरू किया गया यह सीमित समय का पायलट कार्यक्रम सात अगस्त से छह सितंबर तक चलेगा। इसके लिए बुकिंग चार अगस्त से शुरू हो चुकी है। 

उबर मोटर होम कैसे काम करता है 

दरअसल इसे उन यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है जो शहर से बाहर आराम और सुविधा के साथ यात्रा करना चाहते हैं। चार-पांच दोस्तों या फिर परिवारों के समूह के लिए एकदम परफेक्ट यह मोटर होम एक ड्राइवर और सहायक के साथ सुसज्जित है। आप ऊपर अप में इंटरसिटी चुनकर और उसके बाद मोटर हम का विकल्प चुनकर पिकअप और ड्रॉप ऑफ स्थान के साथ अपनी पसंदीदा यात्रा समय निर्दिष्ट करके राउंड ट्रिप को बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि बुकिंग तीन से 25 दिन पहले की जा सकती है। इसके लिए यात्रा स्टॉल सुबह 7 बजे से रात के 11 के बीच की उपलब्ध है।

गंतव्य और यात्रा विकल्प 

फिलहाल यह सेवा दिल्ली से शिमला, लखनऊ, आगरा, जयपुर, चंडीगढ़ और अमृतसर सहित कई लोकप्रिय गंतव्य की यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है। रियल टाइम ट्रैकिंग के साथ आप इस यात्रा में बिना किसी चिंता के आनंद ले सकते हैं। 

यात्रा के दौरान सुविधा और आराम 

आपको इस मोटर होम के अंदर सभी तरह की सुविधा मिलेगी। इसके अंदर आपको सोफे मिलेंगे जिन्हें आप सोने के लिए जगह में बदल सकते हैं। इसके अलावा आपके यहां पर टीवी, माइक्रोवेव, मिनी फ्रिज और एक वॉशरूम भी मिलेगा। यात्रा के समय भोजन या फिर काम के लिए बैठने और ट्रे रखने की जगह है। अगर आसान शब्दों में कहें तो आपको पूरी घर वाली फीलिंग आएगी।

मूल्य निर्धारण और बुकिंग संबंधी जानकारी 

आपको बता दें कि एक प्रीमियम सेवा के रूप में उबर मोटर होम की कीमत मानक ऊपर इंटरसिटी एक्सेल से काफी ज्यादा है। इसी के साथ किराया यात्रा के स्थान, अवधि और समय के मुताबिक निर्धारित होता है। हालांकि लागत थोड़ी ज्यादा है लेकिन इसके बावजूद भी यह सेवा छोटे समूहों और परिवारों के लिए एक शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें...Railway PARS System : होगी अब आसान, रेलवे की नई हाईटेक सुविधा से तुरंत मिलेगी सीट

5379487