North Western Railway: सीकर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सुविधा शुरू की है। रेलवे द्वारा सीकर से प्रयागराज जाने के लिए सीधी ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।16 सितंबर से बीकानेर-प्रयागराज एकतरफा ट्रेन शुरू हो रही है। यह बीकानेर से रवाना होगी। वहीं यह ट्रेन सीकर स्टेशन पर भी ठहराव करेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशी किरण के मुताबिक गाड़ी संख्या 04719 बीकानेर- प्रयागराज एकतरफा स्पेशल ट्रेन बीकानेर से रात 8:40 पर रवाना होगी, जो 17 सितंबर को दोपहर 3:40 पर प्रयागराज पहुंच जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन बीकानेर से रवाना होकर डूंगरगढ़, राजलदेसप, चूरू, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी,जयपुर,जयपुर गांधीनगर, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा और गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहरेगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Highway: जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर बड़े बदलाव, NHAI बनाएगा 9 ओवर ब्रिज और सर्विस रोड
12 डिब्बों की ट्रेन होगी
इसके साथ ही आपको बताते चलें कि इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 3 3rd एक इकोनामी, 6 सेकंड स्लीपर, 4 जनरल, एक पावर कार और एक गार्ड डिब्बा होगा।कुल मिलाकर यह 12 डिब्बों की ट्रेन होगी।