Rural Bus Service : गांवों में आवागमन को आसान बनाने के लिए रोडवेज ने एक बार फिर से ग्रामीण बस सेवा की योजना शुरू कर दी है। अलवर और मत्स्य नगर आगार ने अब उन रूट्स पर बस चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है, जहां अब तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई थी।
अलवर आगार ने अलवर-पाखर वाया लक्ष्मणगढ़ व खुड़ियाना रूट के लिए बस संचालन का प्लान बनाया है। इस मार्ग पर 46 स्टैंड होंगे, जिनमें बुर्जा, सोनपुर, लक्ष्मणगढ़, मौजपुर, लिली, खुड़ियाना और पाखर शामिल हैं।
करीब 1 साल पहले भी की गई थी कवायत
आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब ग्रामीण बस सेवा की चर्चा हुई हो। इसके पहले इसी साल के जनवरी महीने में भी अलवर आगार की ओर से 6 रूट पर और मत्स्य नगर आगार ने 1 मार्ग पर ग्रामीण बस सेवा संचालन के लिए प्लान तैयार किया गया था। यहां तक कि उस बार टेंडर जारी किए थे। लेकिन, बस ऑपरेटर्स के रुचि नहीं लेने के कारण बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका था।
कहां से कहां तक चलेंगी बस?
अब रोडवेज के मत्स्य नगर आगार ने अलवर-शाहजहांपुर रूट पर 70 किलोमीटर और अलवर आगार ने अलवर-पाखर (लक्ष्मणगढ़) रूट पर 93 किलोमीटर बस संचालन का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा है। इन दोनों रूट पर ग्रामीण बस सेवा का एक-एक फेरा फुटीमंडी, बारा शामिल किया है। 46 स्टैंड पर बसें रुकेंगी। मुख्यालय से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद टेंडर की की प्रक्रिया होगी।
इन गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा
यह बस सेवा शुरू होने के बाद कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। अलवर-पाखर वाया लक्ष्मणगढ़ व खुड़ियाना बस बुर्जा, सोनपुर, कलसाड़ा, मालाखेड़ा, मुडिया, श्यामगंगा, भड़कोल, चिमरावली, मौजपुर, लक्ष्मणगढ़, लिली, खुडियाना, बदला, धौलागढ़, बसेठ, भनोखर, मिनया का बास, रोनिजा, घाटाभवर, दातिया और पाखर जाएगी। वहीं, मत्स्य नगर आगार ने अलवर से शाहजहांपुर वाया खैरथल बस विजयमंदिर, डहरा, नाली, लोधाड़ी, नौरंगाबाद, पडीसल, जगताबसई, जाड़ोली, घाटला, सिवान, वल्लभग्राम, खैरथल, हरसौली, बर्डदाता, मुंडावर, बल्लूबास, सरसालनकला, जसई, बीजवाड़ चौहान, पलावा, मिर्जापुर, चौबारा होती हुई शाहजहांपुर जाएगी।
यह भी पढ़ें...Indian Railway Update: भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों में ओटीपी आधारित बुकिंग शुरू करेगा, कालाबाजारी पर लगेगी रोक