Indian Railway Update:
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे अब सभी ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित प्रणाली लागू करने जा रहा है। आपको बता दें कि पहले यह व्यवस्था केवल 52 ट्रेनों में लागू थी,जिसे अब आने वाले दिनों में बाकी सभी ट्रेनों के लिए भी लागू कर दिया जाएगा।
यात्रियों को पारदर्शी सुविधा मिलेगी
रेलवे विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस फैसले का खास उद्देश्य यात्रियों को पारदर्शी सुविधा देना और टिकटिंग के दुरुपयोग को रोकना है। वहीं रेलवे का मानना है कि डिजिटल सत्यापन से तत्काल टिकट बुकिंग अधिक सुरक्षित और सरल बनेगी।
यह भी पढ़ें-Rajasthan Health News: 1958 आयुर्वेद अस्पतालों में होगी हीमोग्लोबिन जांच,एनीमिया मरीजों को मिलेगा तुरंत लाभ
जुलाई 2025 में सबसे पहले ऑनलाइन तत्काल टिकटिंग के लिए आधारित प्रमाणित करना शुरू किया गया था। जिसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी आरक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए पहले दिन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित आरक्षण प्रणाली लागू की गई है। यह दोनों रेलवे द्वारा 17 नवंबर को आरक्षण काउंटर पर ओटीपी आधारित आरक्षण प्रणाली का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। जब कोई यात्री काउंटर पर तत्काल टिकट बुक करेगा तो आरक्षण फार्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसके बाद ही टिकट की पुष्टि होगी।
कालाबाजारी पर रोक लगेगी
रेलवे के इस फैसले के बाद तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर प्रभावी रोक लगेगी। साथ ही फर्जी पहचान पर बुकिंग की संभावना कम होगी। वहीं यात्रियों को पारदर्शी व सुरक्षित टिकटिंग अनुभव मिल सकेगा। यह कदम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में एक बड़ा सुधार है। ओटीपी आधारित यह प्रणाली आने वाले समय में तत्काल टिकट बुकिंग को और सुरक्षित और सुगम बनाएगी







