Rajasthan Luxury Hotel: राजस्थान को अपने शाही अंदाज के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही राजस्थान का कल्चर इतना अमीर है कि विदेशों से लोग यहां घूमने आते हैं। वहीं यहां ठहरने के लिए भी राजशाही जैसे हॉटल बने हुए हैं। जिनके शाही स्वागत और मेहमान नवाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर है। राजस्थान के जयपुर  शहर को दुनिया के अमीरों और महंगे शहरों में से एक माना जाता है। यहां के महल आज भी लोगों को राजस्थान के शाहीपन का अहसास करवाते हैं। 

नेता और अभिनेता करते हैं हॉटल में स्टे

राजस्थान के जयपुर में रामबाग पैलेस मौजूद है, जिसको उसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही जो भी नेता, अभिनेता या फिर बड़ी हस्तियां राजस्थान के जयपुर में आते हैं। उन सभी के द्वारा जयपुर के रामबाग पैलेस में स्टे किया जाता है। वहीं आपको बता दें कि ये देश की सबसे खूबसूरत हॉटलों में से एक आता है। 

एक रात के डेढ़ लाख रुपए

इस हॉटल में ठहरने के लोगों के एक रात के डेढ़ लाख रुपए तक लगते हैं। जो कि एक सामान्य परिवार के लिए सबसे बहुत ज्यादा है, क्योंकि इस हॉटल में मीडिल क्लास परिवार को रुकने के लिए सालभर की सैलरी लग जाती है। जो कि एक सामान्य परिवार का सपना होता है। बता दें कि इस हॉटल में कई कमरों की कीमत एक रात के लिए 30 हजार रुपए से भी शुरु होती है।

हर जगह की अलग कीमत

जयपुर के रामबाग पैलेस में मेहमानों का स्वागत राजा-महाराजाओं की तरह किया जाता है। इसके साथ ही इस हॉटल के कमरों की अपनी एक विशेषता है। यहां की हर जगह की अलग-अलग कीमत निर्धारित की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कमरों में राजस्थान की संस्कृति झलकती है, इस हॉटल के हर एक कोने को शाही तरीके से सजाया गया है।

इसे भी पढ़े:- Jaipur Richest City: क्या आप जानते हैं जयपुर है देश का सबसे अमीर शहर, यहां के लोग जीते हैं राजा-महाराजाओं वाली जिंदगी