rajasthanone Logo
Railway Travel Story Contest: अगर आपकी कोई रेल यात्रा यादगार रही है, तो उसे शब्दों में ढालकर साझा करें और जीतें नकद पुरस्कार। जानिए कैसे ले सकते हैं भाग इस प्रतियोगिता में।

Railway Travel Story: ट्रेन में यात्रा करने वाले हर यात्री का कोई न कोई अनुभव होता है। किसी को यह यात्रा राहत देती है, तो किसी के लिए यह यादगार बन जाती है। किसी का अनुभव सुखद रोमांचक होता है तो किसी की यात्रा सोचने पर मजबूर कर देने वाली होती है। ट्रेन यात्राओं के दौरान बनाए गए यादगार पर या ऐसा कोई पल जिसे आप भूल नहीं सके हो इन्हीं अनुभव को शब्दों के माध्यम से दुनिया को साझा करना चाहते हैं या उन्हें एक मंच प्रदान करना चाहते हैं। तो आपके लिए एक अच्छा अवसर है भारतीय रेलवे ने यात्रियों को रेल यात्रा वृतांत साझा करने का मौका दिया है। 

ऐसे लें प्रतियोगिता में भाग

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपनी रेल यात्रा से जुड़ी कहानी को भेजना होगा। जीतने वाले को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जीतने वाले को चार कैटेगरी में पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम श्रेणी,द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी और सांत्वना पुरस्कार भी शामिल है।

जानें पुरस्कार की राशि

प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹10,000, द्वितीय पुरस्कार ₹8,000 और तृतीय पुरस्कार ₹6,000 की राशि दी जाएगी। इसके अलावा, चुने गए श्रेष्ठ लेखों को ₹3,000 से ₹3,500 रुपये तक का सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा।

अपने रेल यात्रा वृतांत को कैसे भेजें

चुनी गई कहानियां रेलवे की प्रतिष्ठित पत्रिका भारतीय रेल के आगामी अंकों में प्रकाशित की जाएंगी। भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपनी कहानी को डाक या ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। लेख के साथ अपना नाम, पदनाम, पता, आयु, मातृभाषा ,मोबाइल नंबर और ईमेल भी भेजें। प्रविष्टि दो प्रतियों में 31 जुलाई तक सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नंबर-316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली 110002 को भेजनी होगी। चुने गए विजेताओं को शानदार इनाम मिलेगा और चुनी गई कहानियां रेलवे की पत्रिका में छापी जाएगी।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Railway Update: समस्तीपुर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा और बढ़ेंगे आवागमन के विकल्प

 

5379487