rajasthanone Logo
Special Train: त्योहार पर यात्री की भीड़ को देखते हुए कई स्थानों के लिए तकरीबन 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। जिसमें आज 22 अक्टूबर 11 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को संचालन अजमेर स्टेशन से होगा। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Special Train: त्योहार के मौके पर यात्रियों के सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे पर की तरफ से दिवाली और छठ पूजा के लिए खास इंतजाम किए हैं। आपको बता दें कि त्योहार पर यात्री की भीड़ को देखते हुए कई स्थानों के लिए तकरीबन 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। जिसमें आज 22 अक्टूबर 11 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को संचालन अजमेर स्टेशन से होगा।

इन ट्रेनों का संचालन अजमेर स्टेशन से होगा

इन स्पेशल ट्रेनों में हिसार- वलसाड स्पेशल अजमेर 8:00 बजे, अजमेर-भिवानी स्पेशल अजमेर स्टेशन से 5:30 बजे, जयपुर-मैसूर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 6:10 बजे, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 4:00 बजे, साबरमती-पटना अजमेर स्टेशन पर 1:55 बजे, शकूरबस्ती- ओखा स्पेशल अजमेर स्टेशन पर रात 8:20 बजे, बेगूसराय-साबरमती अजमेर स्टेशन पर 7:05 बजे, मदार जंक्शन रोहतक स्पेशल मदार जंक्शन से 4:30 बजे शामिल है।

यह भी पढ़ें- Railway Update: त्योहार के मौके पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, 26 अक्टूबर से शुरू होगी सोगरिया-हिसार स्पेशल ट्रेन

अजमेर वहीं मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने अजमेर स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने बताया कि दिवाली, छठ पूजा और त्योहारों की समय 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। जिसके साथ ही ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 25 डिब्बे जोड़े गए हैं। जिससे यात्रियों को आराम से सीट मिल सके और उनकी यात्रासुविधाजनक रहे।

टिकट व्यवस्था के लिए कई टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजमेर स्टेशन परिसर में यात्रियों को रोकने के लिए स्थाई होल्डिंग एरिया बनाया गया है। वहीं स्थाई होल्डिंग एरिया का भी कार्य अभी चल रहा है। सहायता बूथ के जरिए से भी यात्रियों को जानकारी प्रदान की जा रही है। स्टेशन पर यात्रियों को टिकट व्यवस्था के लिए कई टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं। वहीं स्टेशन पर साफ सफाई का भी ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों भी नियुक्त किए गए हैं। वहीं रेलवे सुरक्षा बल सुरक्षा व्यवस्था को लगातार देख रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 103 सीसीटीवी कैमरा स्टेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

5379487