rajasthanone Logo
Palace On Wheels : पैलेस ऑन व्हील्सट्रेन में डेस्टिनेशन वेडिंग की शुरुआत की गई है। जिसमें लोग चलती ट्रेन में शादी कर सकते हैं।

Most luxurious Train In India : राजस्थान की शान कही जाने वाली पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन अब जल्द पटरियों पर दौड़ने वाली है। यह राज्य की इकलौती ऐसी लग्जरी ट्रेन है, जिसका अंदर का नजारा किसी असली शीश महल से कम नहीं है। इसमें ट्रेन में विदेशी यात्री भी सफर करते हैं। आपको बता दे कि यह ट्रेन राजस्थान के सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन में आपको एक से बढ़कर एक सुविधा देखने को मिलेगी। इस ट्रेन को खास बनाने के लिए शानदार इंटीरियर, गोल्डन मिरर वर्क, महलों जैसी सजावट और अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। यात्रियों के लिए इसमें लग्जरी केबिन, स्पा, फाइन डाइन रेस्त्रां, ऑयल फ्री गॉरमेट फूड और हर पर्यटन स्थल की थीम पर सजाए गए डिब्बे मौजूद हैं। पैलेस ऑन व्हील्स 17 सितंबर से अपने नए सीजन की शुरुआत करेगी। आइए जानते हैं इस ट्रेन की खासियत और किराया...

शाही सफर के साथ अब मिलेगा शाही खाना

पैलेस ऑन व्हील्स न सिर्फ अपने शाही सफर के लिए मशहूर है, बल्कि यहां मिलने वाली लजीज व्यंजनों के कारण भी इसको जाना जाता है। पैलेस ऑन व्हील्स अंदर शीश महल और स्वर्ण महल नाम के रेस्टोरेंट मौजूद है। इस ट्रेन की हर केबिन को लग्जरी रूप दिया गया है। इस ट्रेन में कई प्रकार के भोजन को सर्वे किया जाता है जिसमें राजस्थानी की थाली भी शामिल। 

एक केबिन का किराया 23 लाख तक

यह ट्रेन को भारत की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक है। इस बार ट्रेन 17 सितंबर से 7 रात 8 दिन के टूर का सफर तय करेगी। इस ट्रेन का किराया 10 लाख से लेकर 23 लाख तक है। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन में लोग दिल्ली से जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भरतपुर, आगरा तक का सफर कर सकते हैं। 

चलती ट्रेन में कर सकते है शादी

इस ट्रेन में डेस्टिनेशन वेडिंग की शुरुआत की गई है। जिसमें लोग चलते ट्रेन में शादी कर सकते हैं। अब तक कई लोगों ने इस चलती ट्रेन में शादी की है। जिसमें प्रति व्यक्ति का किराया 6 लाख रुपए है। चलती ट्रेन में शादी के लिए चार से सात दिनों तक के लिए बुक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें...Gandhinagar Railway Station : जयपुर का गांधीनगर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, फूड प्लाजा से लेकर गेम जोन तक... मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

 

5379487